| HP Monthly Current Affairs Quiz |
इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अक्टूबर महीने के कर्रेंट अफेयर्स को क्विज के रूप में प्रस्तुत किया गया है । अक्टूबर महीने के जितने भी महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स थे , उन सब का निचोड़ इस "Monthly current Affairs Quiz " में दिया गया है। उम्मीद है यह quiz आपके लिए लाभकारी होगी ।
हिमाचल प्रदेश के अक्टूबर 2021 के कर्रेंट अफेयर्स की क्विज
1. भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशिगंग किस लोकसभा क्षेत्र में है?
2. मोहम्मद रफ़ीक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के कितने वें मुख्य न्यायधीश हैं ?
3. हिमाचल के राज्यपाल द्वारा हाल ही में ग्रेट वाल ऑफ़ शिमला का लोकार्पण किया . इसे किसके द्वारा बनाया गया है ?
4. हाल ही में हिमकेयर योजना ने कौन सा बदलाब किया गया है ?
5. हिमाचल प्रदेश में बुनकर सेवा और डिज़ाइन रिसोर्स केंद्र कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
6. स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत प्रत्येक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए कितनी राशि देने का प्रावधान रखा गया है ?
7. इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स में हिमाचल प्रदेश ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
8. भारत में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ में 100% हासिल करने वाला पहला जिला कौन सा है ?
9. हिमाचल प्रदेश में पहली महिला क्रिकेट अकादमी कहाँ पर खोली गयी है ?
10. आल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन का आयोजन कहाँ पर किया गया है ?
11. हाल ही में खबरों में रही क्यारदा दून घाटी हिमाचल के किस जिले में है ?
12. हिमाचल प्रदेश में भैंस की किस प्रजाति को काला सोना कहा जाता है ?
13. हिमाचल में ईको धार्मिक पदयात्रा का सम्बध किस पर्वत से है ?
14. ग्रेट वाल ऑफ़ शिमला को निर्मित किया गया है ?
15. हिमकेयर योजना को मूल रूप से कब लागू किया गया था ?
16. हिमाचल प्रदेश में सरंक्षित मछली की किस प्रजाति को टाइगर ऑफ़ वाटर कहा जाता है ?
17. हाल ही में भारत का पूर्ण विद्युतकृत पहला रेलवे जोन कौन सा बना है
18. सेवानिवृत कैप्टन बीएस थापा जिनका हाल ही में निधन हुआ, हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बधित थे ?
19. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक देवधारा के लेखक कौन हैं ?
20. हिमाचल प्रदेश में आयोजित आल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन में किस टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
21. राष्ट्रीय कोर्फबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ पर किया गया ?
22. अटल टनल का शुभारंभ कब किया गया था ?
23. हाल ही में आरंभ की गयी 4.80 मेगावाट की करेरी लघु जलविद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
24. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना लागु करने वाला भारत का प्रथम जिला कौन सा है ?
25. नालागढ़ उपमंडल में किस स्थान पर न्य औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है ?
26. मुर्रा भैंस प्रजनन केंद्र कहाँ पर खोला गया है ?
27. खबरों में रही क्यारदा दून घाटी कहाँ पर स्थित है ?
28. 100 सबसे लुप्तप्राय स्मारकों में सूचीबद्ध धनकर मठ कहाँ पर है ?
29. हिमाचल प्रदेश में किस क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अच्छा है ?
30. केन्द्रीय आलू अनुसंधान शिमला ने हाल ही में आलू की तीन नई प्रजातियाँ विकसित की, निम्नलिखित में से कौन सी इन तीन प्रजातियों में से नहीं है ?
HP CURRENT AFFAIRS QUIZ IN HINDI, CURRENT AFFAIRS HP OCTOBER 2021 QUIZ.