HP Current Affairs - November, 2021 : HimShala


चंबा चप्पल और लाहुली जुराबों और लाहुली दस्तानों को GI Tag

📅 12/11/2021

  • हिमाचल प्रदेश पेटेंट सूचना केंद्र के प्रयासों से चंबा की चप्पल और लाहुली जुराबों और दस्तानों को GI टैग प्रदान किया गया है ।
  • इससे इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी तथा इन उत्पादों की कोई नक़ल नहीं कर पायेगा ।

जाने हिमाचल प्रदेश के अभि तक के सभी GI टैग प्राप्त उत्पादों के बारे में :

कुल्लू शाल , काँगड़ा चाय , चंबा रुमाल , किनौरी शाल, काँगड़ा पेंटिंग , हिमाचली कालाजीरा , हिमाचली चुली तेल, चंबा चप्पल, लाहुली जुराबें और लाहुली दस्ताने ।

Category : HP Current Affairs 2021  Geography


मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 18 नई गतिविधियां

📅 10/11/2021

  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना  में 18 नई गतिविधियों को शामिल करने का निर्णय लिया है इनमें प्रमुख हैं  :
  • दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना , फार्म पर्यटन , कृषि के लिए दुकानों का निर्माण कृषि उपकरणों का निर्माण , सब्जी नर्सरी का निर्माण , कृषि उत्पादों का भंडारण और परिवहन , पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन आदि। 
Category : HP Current Affairs 2021  Governance

HP Current Affairs 2021
HP Current Affairs 2021

हिमाचल प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय- मण्डी

📅 10/11/2021


हिमाचल में NCC सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं  को मिलेंगे 2,000 रुपए 

📅 9/11/2021

  • हिमाचल  प्रदेश सरकार द्वारा NCC सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 2000 रुपए की एकमुश्त राशि देने की घोषणा की है ।
  • इसका उद्देश्य बच्चों में सामाजिक कार्यों के लिए आकर्षित करना तथा सेना के लिए वर्कफोर्स तैयार करना है ।
Category : Himachal Pradesh Current Affairs 2021 



 श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना में बदलाव

📅 7/11/2021

  • श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं और कॉलेज के कुल 9700 मेधाविओं को प्रतिवर्ष लैपटॉप दिए जाते थे ।
  • हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने अब लैपटॉप के स्थान पर स्मार्टफ़ोन देने की घोषणा की है ।
Category : HP Current Affairs 2021   HP Yojna



हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कालरशिप 

📅 6/11/2021

  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक नई छात्रवृति स्कीम  "स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कालरशिप " की घोषणा की है ।
  • इसके अंतर्गत 5वीं कक्षा के टॉप 100 बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष तीन सालों तक 48,000 से 72,000 रुपए  तक की स्कालरशिप दी जायेगी ।
  • टॉप 100 बच्चों का चयन SCERT सोलन द्वारा लिए जाने वाले स्कालरशिप test के आधार पर होगा।
Category : HP Current Affairs 2021   Scholarship

हिमाचल में शिमला और धर्मशाला में "स्मार्ट बिजली मीटर"

📅 4/11/2021

  • शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जा रहे हैं। इनसे जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, उतने का ही रिचार्ज होगा । 
  • उपभोक्ता फ़ोन से खुद ही बिल डाउनलोड भी कर पायेंगे और रिचार्ज भी कर पायेंगे ।
  • स्मार्ट बिजली मीटर लगने से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को घर घर बिल देने के लिए जाना नहीं पड़ेगा  ।
Category : HP Current Affairs 2021   Environment, Technology



One Liner Current Affairs

हिमाचल प्रदेश में तम्बाकू और इससे जुड़े उत्पादों का सेवन रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 100 "नई दिशा केन्द्रों" की स्थापना की है  ।




एचपी शिवा प्रोजेक्ट किसकी सहायता से शुरू किया गया है ?  एशियन विकास बैंक 

एचपी शिवा प्रोजेक्ट सम्बधित है :

बागवानी और फलोत्पादन से 

विद्युत उत्पादन को लेकर खबरों में रही रामपुर परियोजना कितने मेगावाट की है ?   412 मेगावाट 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल कहाँ पर स्थापित किया गया है ?

ऊना        ऊना जिले के पालकवाह में 

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय का 43वाँ स्थापना दिवस कब मनाया गया ? 1 नवंबर 2021

हिमाचल प्रदेश में आपदा से पहले भविष्यवाणी के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए NIT हमीरपुर द्वारा किसके साथ समझोता किया है ? IIRSउतराखंड 

हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट के  दूसरे चरण को कब लांच किया गया ? 17 नवंबर 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट का दूसरा चरण लागू किया गया है यह किस विभाग से सम्बधित है ?

हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग 




vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post