चंबा चप्पल और लाहुली जुराबों और लाहुली दस्तानों को GI Tag
- हिमाचल प्रदेश पेटेंट सूचना केंद्र के प्रयासों से चंबा की चप्पल और लाहुली जुराबों और दस्तानों को GI टैग प्रदान किया गया है ।
- इससे इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी तथा इन उत्पादों की कोई नक़ल नहीं कर पायेगा ।
जाने हिमाचल प्रदेश के अभि तक के सभी GI टैग प्राप्त उत्पादों के बारे में :
कुल्लू शाल , काँगड़ा चाय , चंबा रुमाल , किनौरी शाल, काँगड़ा पेंटिंग , हिमाचली कालाजीरा , हिमाचली चुली तेल, चंबा चप्पल, लाहुली जुराबें और लाहुली दस्ताने ।
Category : HP Current Affairs 2021 Geography
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 18 नई गतिविधियां
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 18 नई गतिविधियों को शामिल करने का निर्णय लिया है इनमें प्रमुख हैं :
- दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना , फार्म पर्यटन , कृषि के लिए दुकानों का निर्माण कृषि उपकरणों का निर्माण , सब्जी नर्सरी का निर्माण , कृषि उत्पादों का भंडारण और परिवहन , पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन आदि।
| HP Current Affairs 2021 |
हिमाचल प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय- मण्डी
हिमाचल में NCC सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मिलेंगे 2,000 रुपए
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा NCC सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 2000 रुपए की एकमुश्त राशि देने की घोषणा की है ।
- इसका उद्देश्य बच्चों में सामाजिक कार्यों के लिए आकर्षित करना तथा सेना के लिए वर्कफोर्स तैयार करना है ।
श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना में बदलाव
- श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं और कॉलेज के कुल 9700 मेधाविओं को प्रतिवर्ष लैपटॉप दिए जाते थे ।
- हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने अब लैपटॉप के स्थान पर स्मार्टफ़ोन देने की घोषणा की है ।
हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कालरशिप
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक नई छात्रवृति स्कीम "स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कालरशिप " की घोषणा की है ।
- इसके अंतर्गत 5वीं कक्षा के टॉप 100 बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष तीन सालों तक 48,000 से 72,000 रुपए तक की स्कालरशिप दी जायेगी ।
- टॉप 100 बच्चों का चयन SCERT सोलन द्वारा लिए जाने वाले स्कालरशिप test के आधार पर होगा।
हिमाचल में शिमला और धर्मशाला में "स्मार्ट बिजली मीटर"
- शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जा रहे हैं। इनसे जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, उतने का ही रिचार्ज होगा ।
- उपभोक्ता फ़ोन से खुद ही बिल डाउनलोड भी कर पायेंगे और रिचार्ज भी कर पायेंगे ।
- स्मार्ट बिजली मीटर लगने से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को घर घर बिल देने के लिए जाना नहीं पड़ेगा ।
One Liner Current Affairs
हिमाचल प्रदेश में तम्बाकू और इससे जुड़े उत्पादों का सेवन रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 100 "नई दिशा केन्द्रों" की स्थापना की है ।
एचपी शिवा प्रोजेक्ट किसकी सहायता से शुरू किया गया है ? एशियन विकास बैंक
एचपी शिवा प्रोजेक्ट सम्बधित है :
बागवानी और फलोत्पादन से
विद्युत उत्पादन को लेकर खबरों में रही रामपुर परियोजना कितने मेगावाट की है ? 412 मेगावाट
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
ऊना ऊना जिले के पालकवाह में
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय का 43वाँ स्थापना दिवस कब मनाया गया ? 1 नवंबर 2021
हिमाचल प्रदेश में आपदा से पहले भविष्यवाणी के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए NIT हमीरपुर द्वारा किसके साथ समझोता किया है ? IIRSउतराखंड
हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को कब लांच किया गया ? 17 नवंबर
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट का दूसरा चरण लागू किया गया है यह किस विभाग से सम्बधित है ?
हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग