HP Current Affairs - October, 2021 : HimShala



    ग्रेट वॉल ऑफ़ शिमला 

    📅 25/10/2021
    • ग्रेट वॉल ऑफ़ शिमला 5 लाख अपशिष्ट बोतलों के दक्कन और  प्लास्टिक के द्वारा बनाई गयी है ।
    • इसे आर्किड शिमला होटल के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ इनिशिएटिव के अंतर्गत बनाया गया है ।
    • हिमाचल के राज्यपाल आर्लेकर द्वारा इसका लोकार्पण किया गया। यह पर्यावरण के क्षेत्र में काफी सराहनीय प्रयास है ।
    Category : HP Current Affairs 2021   Environment

    हिमकेयर योजना में बदलाब

    📅 18/10/2021
    • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचलवासियों के लिए हिमकेयर योजना चलाई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में रह रहे लोगों को बिमारियों से निशुल्क इलाज़ की सुविधा प्रदान करना है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है ।
    • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में कोरोना वाइरस के इलाज़ को भी हिमकेयर योजना में शामिल कर दिया है ।
    • हिमकेयर योजना का लाभ लेने के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 1,000 का प्रीमियम देना होता है तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए कोई प्रीमियम नहीं होता ।
    • गिरिराज पत्रिका में प्रकाशित सरकारी डाटा के अनुसार हिमकेयर योजना में अभी तक प्रदेश के 36,500 परिवार शामिल हैं।
    • हिमकेयर योजना मूल रूप से 2019  में लागू की गयी थी ।
    Category : HP Current Affairs 2021   Governance

    गोल्डन महाशीर (मछली की विलुप्तप्राय प्रजाति) का हिमाचल प्रदेश में संरक्षण

    📅 10/10/2021 
    • इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ कंजर्वेशन ऑफ़ नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा गोल्डन महाशीर ,मछली की प्रजाति को विलुप्तप्राय प्रजाति घोषित किया गया है।
    • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कृत्रिम प्रजनन से गोल्डन महासीर की संख्या वृद्धि में सफलता प्राप्त की है।
    • हिमाचल के मंडी जिले की मछियाल फार्म में गोल्डन महाशीर के सरंक्षण और वृद्धि के प्रयास किया जा रहे हैं।
    आईये जानते हैं गोल्डन महाशीर मछली के बारे में :
    गोल्डन महाशीर को 'टाइगर ऑफ़ वाटर ' कहा जात्ता है।
    वैज्ञानिक नाम : Tor Putitora
    Category : Himachal Current Affairs 2021    Geography

    hp current affairs himachal
    hp current affairs 2021

    बुनकर सेवा व डिज़ाइन रिसोर्स केंद्र : कुल्लू

    📅 08/10/2021
    • केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपडा मंत्री पीयूष गोयल ने सेवा और समर्पण अभियान में हस्तशिल्प और हथकरघा कारीगारों के साथ एक संवाद में बुनकर सेवा व डिज़ाइन रिसोर्स केंद्र की स्थापना की घोषणा की।
    • बुनकर सेवा व डिज़ाइन रिसोर्स केंद्र के अंतर्गत कारीगरों को उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
    Category : Himachal Pradesh Current Affairs 2021

    स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना

    📅 07/10/2021
    • हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत प्रत्येक चयनित विद्यालय के लिए सरकार 44-44 लाख रूपए की राशि दी जायेगी।
    • इसमें उन विद्यालयों का चुनाव किया जाएगा जिनमे विद्यार्थिओं की संख्या 500 से अधिक है।
    • इस योजना को हिमाचल के पूर्ण राज्य बनने के 50 वर्ष पुरे होने पर लागू किया है।
    Category : HP Current Affairs 2021   Governance

    इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स में हिमाचल प्रदेश का सातवाँ स्थान

    📅 02/10/2021
    • भारत के राज्यों में इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स में हिमाचल प्रदेश ने 7 वाँ स्थान प्राप्त किया है।
    • यह इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स 'Business Reform Action Plan' के तहत प्रतिवर्ष निकला जाता है।
    • इस इंडेक्स में आंध्र प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    Category : HP Current Affairs 2021  Governance



    One Liner Current Affairs

    • हिमाचल प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने दालचीनी की व्यावसायिक स्तर पर खेती आरंभ की है ।
    • हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला भारत का पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसने covid-19 वैक्सीन की दोनों डोजों में 100% की उपलब्धि हासिल की है ।
    • हिमाचल प्रदेश में पहली महिला क्रिकेट अकादमी कन्या मॉडल स्कूल पावंटा साहिब में खोली गयी है। इसका शुभारंभ बीसीसीआई  के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने किया ।
    • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल सचिवालय को इ-ऑफिस में बदला गया है 

    • हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में मुर्रा भैंस प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया है ।

    Category : HP Current Affairs 2021  hp gk

    vijay

    Student, Part Time Blogger Telegram

    *

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post