राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA Khadakwasla) छात्रवृत्ति योजना (2021-22) : हिमाचल प्रदेश Scholarship Details


NATIONAL DEFENCE ACADEMY SCHOLARSHIP SCHEME (Only for NDA Khadakwasla) 2021-22.

नमस्कार , हिमाचल प्रदेश की मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की एक छात्रवृति योजना “NATIONAL DEFENCE ACADEMY SCHOLARSHIP SCHEME (NDA Khadakwasla) 2021-2022” के बारे में विस्तार से ।

राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी छात्रवृत्ति योजना क्या है? राष्ट्रीय रक्षा अकादमी छात्रवृत्ति योजना 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें? NATIONAL DEFENCE ACADEMY SCHOLARSHIP 2021-2022 में APPLY कब किया जाएगा ? तथा NATIONAL DEFENCE ACADEMY SCHOLARSHIP 2021-2022 के बारे में और भी बहुत कुछ ।


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना क्या है?

यदि आपके भीतर भी किसी भारतीय रक्षा समूह( कैडर )में भर्ती होने का सपना और दृढ़ निश्चय है । पर आर्थिक रूप से तंग होने के कारण आप अपना यह सपना साकार नहीं कर पा रहे हैं, तो अब इस विषय में अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक नवनिर्मित योजना NDA स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है ।
NDA Khadakwasla scholarship hp students
NDA Khadakwasla scholarship



NATIONAL DEFENCE ACADEMY SCHOLARSHIP HIGHLIGHTS 2021-22:-

 छात्रवृत्ति योजना का नाम   :- एनडीए छात्रवृत्ति योजना 2021-22

योजना को लागू करने वाली संस्थान - हिमाचल प्रदेश

राज्य :- हिमाचल प्रदेश

पोर्टल:- national scholarship portal

लाभार्थी:-राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) ,खड़कवासला पुणे में शिक्षा (ट्रेनिंग) प्राप्त कर रहे हिमाचली कैडेट्स ।





एनडीए स्कालरशिप योजना की योग्यता:

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप के अंतर्गत पहली महत्वपूर्ण शर्त है की योजना का लाभ लेने के लिए हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लाभार्थी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) में ट्रेनिंग कर रहा होगा ।
  • सैन्य छात्र को (पद विशेष का प्रार्थी )किसी और स्कॉलरशिप से किसी प्रकार की प्राप्ति नहीं होनी चाहिए।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना में apply करने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जिनका वर्णन इस लेख में विस्तार से आगे किया गया है ।


NDA SCHOLARSHIP BENEFITS :


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप के अंतर्गत दी जाने वाली स्कालरशिप का वर्णन इस प्रकार है :

निम्न आय वर्ग के सैन्य छात्र को लाभ राशि :-
  • शुरुआत में कपड़ों के लिए आर्थिक सहायता = ₹3000
  • जेब भत्ता( pocket allowance) = ₹ 1500 प्रति सेमेस्टर


मध्यम आय वर्ग के सैन्य छात्र को लाभ राशि:-
  • शुरुआत में कपड़ों के लिए आर्थिक सहायता = ₹2250/-
  • जेब भत्ता( pocket allowance) = ₹ ₹1200/ प्रति सेमेस्टर


उच्च आय वर्ग के सैन्य छात्र को लाभ राशि:-
  • शुरुआत में कपड़ों के लिए आर्थिक सहायता = लिए ₹1500/-
  • जेब भत्ता( pocket allowance) = ₹ 900 प्रति सेमेस्टर



SLECTION PROCESS :

सभी हिमाचली बच्चे जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) में ट्रेनिंग कर रहे हैं । तथा वउपरलिखित योग्यताओं को पूरा करते हैं, को उनकी आय के आधार पर विभिन्न दरों पर छात्रवृति प्रदान की जायेगी ।


How to apply

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप में apply करने के लिए सबसे नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होगा ।
  • National Scholarship Portal में state टैब पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर click करें ।

  • इसके पश्चात National Scholarship Portal में NEW रजिस्ट्रेशन पर click करें ।

  • दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा आवश्यक जानकारियाँ भरकर continue पर क्लिक करें ।
  • इस तरह आपने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप के लिए रजिस्टर कर लिया है । इसके पश्चात आपको USER ID व PASSWORD दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप LOG-IN करने के लिए कर सकते हैं । यूजर id व पासवर्ड को नोट कर लें क्यूंकि renew करने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी ।
  • पहली बार लाग-इन करने के लिए Log-in for fresh application पर क्लिक करें लॉग इन कर लेने के बाद आपको सभी DETAILS भरने होंगे जो फॉर्म में पूछे जाते हैं ।
  • इसके पश्चात् documents अपलोड option में documents को अपलोड कर दें ।
  • सारे DETAILS भर लेने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें ।
  • SUBMIT पर click करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी MESSAGE आ जाएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
  • इसके पश्चात इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा तथा एक कॉपी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) में जमा करवानी होगी , जहाँ पर आप ट्रेनिंग कर रहे हैं ।
  • आपके संस्थान की तरफ से यह फॉर्म verify करके “DIRECTOR OF HIGHER EDUCTION, HP " को सबमिट कर दिया जाएगा।


DOCUMENTS :

NDA (Khadakwasla) छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।

फोटो :

राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति योजना अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगा. जहाँ तक संभव हो यह फोटो 1 वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए ।.

आधार कार्ड:

राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति योजनामें apply करने के लिए आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड होगा ।


हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के छात्रों के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।

मार्कशीट

जिस कक्षा में आप apply या renew करवाते समय पढ़ रहे हैं उस से पिछले वर्ष की मार्कशीट की एक कॉपी भी अपलोड करनी होगी ।

बैंक पास बुक:

STUDENT द्वारा फॉर्म में जो बैंक account नंबर भरा होगा उसकी एक कॉपी भी जमा करवानी होगी ।

परिवार का आय प्रमाण-पत्र:

राष्ट्रीय सुरक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति योजना में पारिवारिक आय के आधार पर अलग अलग दर से स्कालरशिप दी जाती है । अत: परिवार का आय प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा ।



IMPORTANT DATES :

राष्ट्रीय सुरक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति योजना (HP) 2021-2022 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है ।


योजना में अप्लाई की आरंभिक तिथि : coming soon

योजना में अप्लाई की अंतिम तिथि : coming soon

Defective verification की अंतिम तिथि : coming soon

institute verification की अंतिम तिथि : coming soon



राष्ट्रीय सुरक्षा एकेडमी छात्रवृत्ति का RENEWAL :

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप के अंतर्गत प्रति सेमेस्टर स्कालरशिप मिलेगी । जब तक कि NDA में ट्रेनिंग पूरी नहीं हो जाती है। अर्थात जिन छात्रों को पहले सेमेस्टर में स्कॉलरशिप मिली होगी,उन्हें अगले वर्ष भी स्कॉलरशिप मिलेगी, परन्तु इसके लिए दूसरे वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) स्कालरशिप का दोबारा रिन्यूअल करवाना पड़ता है।
  • इसके लिए National Scholarship Portal पर जाकर ही लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए बहुत से option होंगे, इनमें से “RENEWAL 20XX" का आप्शन मिल जाएगा। मतलब जिस वर्ष में आपने पहली बार apply किया था उस वर्ष के RENEWAL लाग इन पर click कर दें । रिन्यूअल पर click करने के बाद सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा तथा दूसरे वर्ष में अपने संस्थान में जमा करवाना होगा । इस तरह दूसरे वर्ष में भी स्कॉलरशिप की राशि मिल जायेगी ।


CONTACT INFORMATION:

  • यदि आपने NATIONAL DEFENCE ACADEMY (NDA Khadakwasla) SCHOLARSHIP SCHEME के लिए अप्लाई किया था । फिर भी किसी कारण से अगर आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है तो आप " Department of Higher Education, Himachal Pradesh” को इस सम्बन्ध में पत्र लिख सकते हैं ।
  • इसके अतिरिक्त अगर National defence academy Scholarship योजना का फॉर्म भरने में आपको कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप NSP पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन नंबर 0120 6619540" पर कॉल कर सकते हैं या HELPDESK@NSP.GOV.IN पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।



FAQ:


राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने की फीस कितनी है?
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं । इस योजना में apply करने की कोई फीस नहीं लगती, मात्र फॉर्म प्रिंट निकलवाने का खर्चा ही आएगा ।


राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ से NDA स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।


राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ?
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति के अंतर्गत अगर आपको स्कॉलरशिप लग जाती है तो परिवार की आय के आधार पर अलग-अलग दर से स्कालरशिप प्रदान की जाती है । इसके अतिरिक्त कुछ allowances भी प्रदान किये जाते हैं इस से सम्बधित योग्यताओं का विस्तृत वर्णन इस पोस्ट में किया गया है ।


अंतिम शब्द :

ये थी हिमाचल सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति (2021 2022) की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ । उम्मीद है की आप इस छात्रवृति योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।
यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (खड़कवासला) छात्रवृत्ति योजना में apply के लिए योग्य है, तो उसे इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबंधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद

इन्हें भी जानें :



vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post