मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना : हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए EDUCATION LOAN के ब्याज पर सब्सिडी

Mukhya Mantri Gyandeep Yojna : Himachal Pradesh

नमस्कार , हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की विद्यार्थिओं के लिए एक योजना “मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना 2021-2022” के बारे में विस्तार से ।

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना क्या है? मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें? Mukhya Mantri Gyandeep Yojna में APPLY कब किया जाएगा ? तथा मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के बारे में और भी बहुत कुछ ।


मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना क्या है?

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना लागू के गयी है, जिसके अंतर्गत हिमाचल के Bonafide विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है

Mukhya Mantri Gyandeep Yojna
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना



मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-

1. छात्रवृत्ति योजना का नाम:- मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना

2. योजना को लागू करने वाली संस्थान - हिमाचल प्रदेश

3. राज्य :- हिमाचल प्रदेश

4. पोर्टल : ऑफलाइन ( बैंक के माद्यम से )



मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना की योग्यता::-

  • मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के अंतर्गत पहली महत्वपूर्ण शर्त है की योजना का लाभ लेने के लिए हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए ।

  • योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लाभार्थी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोफेशनल/technical या higher education डिप्लोमा करता है ।

  • मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में अधिकतम 10 लाख के लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है। यह लोन education लोन होना चाहिए

  • Mukhya Mantri Gyandeep Yojna में apply करने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जिनका वर्णन इस लेख में विस्तार से आगे किया गया है ।



REWARD/BENEFITS :

  • 10 लाख तक के education लोन के ब्याज पर 4%p.a. की वार्षिक सब्सिडी , यदि लाभार्थी उपरलिखित योग्यताओं को पूरा करता है



How to apply

  • मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में apply करने के लिए कोई भी ऑनलाइन पोर्टल नही है

  • योजना में apply उस बैंक के माध्यम से किया जाएगा जहाँ से आप education लोन ले रहे हैं

  • Education लोन के ब्याज पर सब्सिडी लेने के लिए ऑफलाइन फॉर्म बैंक के माद्यम से फॉर्म सबमिट करवाना होगा

  • बैंक द्वारा यह फॉर्म हिमाचल सरकार के संबधित विभाग को भेजा जाएगा, तथा verify होने पर आपको योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जाएगा


DOCUMENTS :

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी । यह दस्तावेज ऑफलाइन फॉर्म के साथ attach होंगें

फोटो :

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में apply करने के लिए फॉर्म में फोटो लगाना होगा


आधार कार्ड

आधार कार्ड की एक कॉपी भी फॉर्म के साथ attach करनी होगी

हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के छात्रों के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी भी लगनी होगी ।

मार्कशीट

जिस कक्षा में आप apply या renew करवाते समय पढ़ रहे हैं उस से पिछले वर्ष की मार्कशीट की एक कॉपी भी साथ में लगानी पड़ सकती है ।



मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना का RENEWAL :

  • मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के रिन्यूअल की कोई आवश्यकता नहीं है यह अपने आप renew हो जायेगी, परन्तु अगर आप अलग से education लोन लेते हैं, तो उसके लिए मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना को भी दोबारा apply करना पड़ेगा



CONTACT INFORMATION:


  • मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना से सम्बधित कोई समस्या होने पर आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं ,जहाँ से आपने education लोन के लिए apply किया था




FAQ:


मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में अप्लाई करने की फीस कितनी है?
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं ।


मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में apply करने के लिए कोई भी ऑनलाइन पोर्टल नही है जिस बैंक से आप education लोन लेते हैं उसी बैंक के माद्यम से मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के लिए ऑफलाइन apply करना होगा ।




अंतिम शब्द :

  • ये थी हिमाचल सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, जिसके अंतर्गत education लोन में ब्याज पर सब्सिडी मिलती है । उम्मीद है की आप इस योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।

  • यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जो मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना में apply के लिए योग्य है, तो उसे इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबंधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद





इन्हें भी जानें :


Mukhya Mantri Gyandeep Yojna hp

Mukhya Mantri Gyandeep Yojna

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना himachal

himachal subsidy scheme for students






vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post