हिमाचल में सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री स्मार्टफोन योजना 2021 । Digital Saathi : बच्चों का सहारा ,फोन हमारा


नमस्कार , Himshala के इस लेख में आपका स्वागत है । इस लेख में हम बात करेंगे हिमाचल प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” के बारे में । हिमाचल प्रदेश सरकार की डिजिटल साथी योजना क्या है ? इसके अंतर्गत क्या शामिल है ?
Digital Saathi योजना किस के लिए है? तथा हिमाचल सरकार की इस पहल के बारे में और भी बहुत कुछ विस्तार से ।


Digital Saathi योजना क्या है ?

जैसा की आप जानते ही है की COVID-19 के कारण हमारे दैनिक कार्यों को करने में कितना बदलाव आ गया है । सब कुछ बहुत तेजी से ऑनलाइन हो रहा है । इसी का असर शिक्षा पद्धति पर भी पड़ा है । पहली कक्षा से लेकर डिग्री/डिप्लोमा तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है । छोटे छोटे बच्चे अब घरों में बैठकर स्मार्ट फ़ोन के माद्यम से  पढ़ाई कर रहे हैं ।

लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी परिवार हैं  जिनकी मुश्किल से ही दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो पाती है । अत: परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से स्मार्ट फ़ोन लेने की स्थिति में नही होते । इसका सबसे ज्यादा असर लड़कियों की पढ़ाई पर पड़ता है, क्यूंकि ऐसे में लोग अपनी लड़कियों को स्कूल से निकाल लेते हैं । अत: ` हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” योजना आरंभ की है, जिसके अंतर्गत जरूरतमन्द बच्चों को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

Digital Saathi  FREE SMARTPHONE
DIGITAL SAATHI HP


योजना का नाम : “Digital Saathi :Bacchon ka sahara, phone humara”

विभाग : शिक्षा विभाग (हि.प्र.)

अभियान : समग्र शिक्षा अभियान

आरंभिक वर्ष : 2021

प्रचारक : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम

लाभार्थी : बीपीएल/जरूरतमन्द परिवारों के बच्चे ।



योजना का लाभ :


  • “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” के अंतर्गत सबसे पहले बीपीएल परिवार की लडकियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे ।

  • बीपीएल की छात्राओं के बाद बीपीएल के ही छात्रों को भी स्मार्ट फोन दिए जाएंगे ।

  • इसके पश्चात् अन्य जरूरतमन्द बच्चों को भी स्मार्ट फ़ोन दिए जाएंगे ।



योजना की योग्यता :


  • योजना के अंतर्गत स्मार्ट फ़ोन प्राप्त करने के लिए हिमाचल का मूल निवासी होना आवश्यक है ।

  • योजना का लाभ तभी मिलेगा यदि बीपीएल/जरूरतमन्द परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं ।

  • “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” योजना के अंतर्गत सिर्फ स्कूलों के बच्चों को ही लाभ मिलेगा । फिलहाल कॉलेज में सरकार का इस योजना को लागू करने का कोई विचार नहीं है ।



डिजिटल साथी योजना का उद्देश्य


  • “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो ।

  • “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान का ही एक भाग है । अत: इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है, कि स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चे विना रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी करें ।



HP Digital Saathi पोर्टल


  • “डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोन हमारा” योजना में सरकार व्यक्तिओं, NGO व कंपनियों को आमंत्रित कर रही है, कि वे गरीब बच्चों के लिए  स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराएँ ।

  • इसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम भी देश-विदेश में प्रचार-प्रसार के लिए हिमाचल सरकार की मदद कर रही हैं ।

  • जो भी व्यक्ति , NGO या कम्पनी स्मार्टफ़ोन दान करना चाहती है वह डिजिटल साथी पोर्टल पर जाकर अपना डिटेल्स भर सकते है ।

  • यदि कोई व्यक्ति स्मार्टफ़ोन देना चाहता है, तो उसके लिए इस पोर्टल में अलग लिंक है जहाँ पर क्लिक करके उसे अपने डिटेल्स भरने होंगे ।

  • इसी तरह अगर कोई कम्पनी बड़ी मात्रा में दान करना चाहती है, तो उसके लिए अलग से पोर्टल है ।

  • ऐसा नही है कि केवल नये फ़ोन ही देने होंगे । अपने द्वारा use किया हुआ स्मार्टफ़ोन भी दान कर सकते हैं ।

  • इस तरह स्मार्टफ़ोन एकत्रित किये जाएंगे त्तथा जरूरतमन्द सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में बांटे जाएंगे ।

  • इन स्मार्टफ़ोन की सहायता से बच्चे अपनी ऑनलाइन कक्षाएं ज्वाइन कर सकते हैं, व अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं ।



स्मार्टफ़ोन वितरण की प्रक्रिया


  • समग्र शिक्षा अभियान के इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्टफ़ोन जरूरतमन्द गरीब बच्चों तक जिला शिक्षा अधिकारिओं के देख रेख में पहुंचाए जाएंगे । 

  • जिला शिक्षा अधिकारी ही सुनिश्चित करेंगे की किसे प्राथमिकता के आधार पर पहले स्मार्टफ़ोन देने हैं ।

  • इतना अवश्य है कि पहले स्मार्टफ़ोन बीपीएल परिवार की सरकारी स्कूल में पड़ रही कन्याओं को दिए जाएंगे ।



DigiSaathi सर्टिफिकेट


डिजिटल साथी योजना के अंतर्गत जो लोग या कम्पनी बच्चों के लिए स्मार्टफ़ोन दान में देती है, उन्हें इसके बदले में सरकार द्वारा DigiSaathi सर्टिफिकेट दिया जाएगा । इसे हिमाचल डिजिटल साथी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं ।


FAQ


डिजिटल साथी स्मार्टफ़ोन वितरण योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोंन हमारा योजना में सबसे पहले बीपीएल परिवार की छात्राओं को स्मार्टफ़ोन दिए जाएंगे । इसके बाद बीपीएल के छात्रों को दिए जाएंगे तथा इसके बाद भी अगर कोई जरूरतमन्द बचता है, तो उसे स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराया जाएगा ।

डिजिटल साथी स्मार्टफ़ोन वितरण योजना में कितने बच्चों को स्मर्त्फोने दिए जाएंगे ?

डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोंन हमारा कार्यक्रम के अंतर्गत कितने बच्चों को स्मार्टफ़ोन दिए जाएंगे ,इसके कोई सीमा अभी तक निर्धारित नहीं की गयी है । यह निर्भर करता है की कितने लोग डिजिटल साथी योजना के अंतर्गत स्मार्टफ़ोन दान करते हैं ।

क्या डिजिटल साथी स्मार्टफ़ोन योजना हिमाचल के बच्चों के लिए ही है ?

डिजिटल साथी स्मार्टफ़ोन वितरण योजना को हिमाचल सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लांच किया गया है । इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले स्मार्टफोन हिमाचल के बच्चों को ही दिए जाने की योजना है । अन्य राज्य सरकारों की भी इसी तरह की योजनायें हो सकती हैं ।



क्या डिजिटल साथी योजना में स्मार्टफोन लेने के लिए apply करना होगा ?

डिजिटल साथी योजना में स्मार्टफोन लेने के लिए apply करने की कोई प्रक्रिया नही है । किसे स्मार्टफोन दिए जाने हैं और किसे नही इसका निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारिओं द्वारा किया जाएगा ।

डिजिटल साथी योजना में मुझे स्मार्टफोन दान करने के लिए क्या करना होगा ?

डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोंन हमारा योजना में फ़ोन दान करने के लिए सबसे पहले हिमाचल के डिजिटल साथी पोर्टल पर जाना होगा । यहाँ पर अपने डिटेल्स भरकर आप दानकर्ता के रूप में apply कर सकते हैं, तथा अपना कोई पुराना स्मार्टफोन जरूरतमन्द / गरीब बच्चों के लिए दान कर सकते हैं । ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आये ।



Contact Information


यदि डिजिटल साथी पोर्टल पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने या स्मार्टफ़ोन की डिलीवरी से सम्बधित कोई समस्या आ रही है, तो डिजिटल साथी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-8190 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।



अंतिम शब्द 


ये थी हिमाचल प्रदेश की डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा , फोंन हमारा योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी । उम्मीद है आप डिजिटल साथी योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।

आपसे विनम्र निवेदन है की अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, जिसे आप उपयोग नही कर रहे हैं तो डिजिटल साथी पोर्टल पर जरूर रजिस्टर करवाएं । आपका यह छोटा सा प्रयास एक बच्चे की स्कूल की पढ़ाई पूरी करने में सहयोग कर सकता है । अपने दोस्तों , परिवार व रिश्तेदारों को भी हिमाचल सरकार की इस अनूठी  के बारे में जरूर बताएं ।
हिमाचल से संबधित इसी तरह की जानकारी इस ब्लॉग में आप हिंदी में पढ़ सकते हैं। धन्यवाद।


vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post