"मेधा प्रोत्साहन योजना" - हिमाचल के बच्चों को कोचिंग के लिए 1 लाख की स्कालरशिप - Medha Protsahan (hp) 2021


नमस्कार , हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की विद्यार्थिओं के लिए एक योजना “मेधा प्रोत्साहन योजना 2021-2022” के बारे में विस्तार से । 

मेधा प्रोत्साहन योजना क्या है? मेधा प्रोत्साहन योजना 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें? Medha Protsahan Yojna में APPLY कब किया जाएगा ? तथा मेधा प्रोत्साहन योजना के बारे में और भी बहुत कुछ ।



हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना क्या है?

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मेधा प्रोत्साहन योजना लागू के गयी है, जिसके अंतर्गत हिमाचल के Bonafide विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक लाख राशी की वितीय सहायता देती है

मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यदि कोई छात्र एवं छात्राएं किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में टेस्ट ( NIIT ,IIT – JEE , AIM ,CLAT AFMC ) ( UPSC ,SSC ) की तैयारी करना चाहें, तो वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा निर्धारित मेरिट के आधार पर छात्राओं का चयन करके इस योजना का लाभ मिलता है।


Medha Protsahan Yojna
Medha Protsahan Yojna



मेधा प्रोत्साहन योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:-

छात्रवृत्ति योजना का नाम :- मेधा प्रोत्साहन योजना

लाभार्थी :- हिमाचल प्रदेश के छात्र एवं छात्राएं

योजना को लागू करने वाली संस्थान - हिमाचल प्रदेश

राज्य :- हिमाचल प्रदेश

पोर्टल : ऑफलाइन और ऑनलाइन

मुख्य उद्देश्य:-अनुशिक्षण कोचिंग शिक्षा प्रदान करना।



मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए योग्यता :-

  • हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार की वास्तविक आय ₹2,50,000/- वार्षिक से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
  • लाभार्थी छात्र जो सामान्य वर्ग से है:- 75% अंक 10 प्लस टू में प्राप्त होने चाहिए तथा इंटर पास (10 +2)होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग SC,IRDP,OBC,ST,BPL वालों के 65% अंक होने चाहिए 
  • स्नातक स्तर के छात्र :-सामान्य वर्ग 50% अंक हो और आरक्षित वर्ग 45% प्रतिशत अंक हो (एससी, एसटी, ओबीसी) 
  • मेधा प्रोत्साहन योजना में 30% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी 
  • मेधा प्रोत्साहन योजना में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता स्मार्ट कार्ड द्वारा वितरित की जायेगी ,जो की सीधे संस्थान में जमा की जायेगी। लाभार्थी इस राशि का कहीं और प्रयोग नहीं कर सकता
  • योजना का लाभ कुछ प्रमाणित संस्थाओं में कोचिंग लेने पर ही मिलेगा। ये कोचिंग संस्थाएं कौन कौन  हैं, इसका वर्णन आगे लेख में किया गया है



REWARD/BENEFITS 


  • हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को जो वित्तीय रूप से कमजोर हैं उन वर्गों के लिए कोचिंग संस्थानों में 1,00,000 तक की राशि की आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
  • 30% सीटों को लड़कियों के लिए आरक्षित किया गया है ।
  • Medha Protsahan Yojana में 12 वीं  स्तर के 350 लाभार्थियों को तथा स्नातक (ग्रेजुएशन  )स्तर के 150 लाभार्थियों को  मेरिट का  आधार बनाकर चयन किया जाता है
  • इस योजना का मुख्य लाभ छात्र एवं छात्राओं के लिए है जो 12 वीं  करने के पश्चात किसी कोचिंग संस्थान में अन्य टेस्ट की तैयारी करना चाहते हैं। परंतु वित्तीय रूप से कमजोर है।इसलिए  मेधा प्रोत्साहन योजना उन्हें अपने पढ़ाई निरंतर रखने में सहायता प्रदान करते है , तथा विद्यार्थी अपनी इच्छा से किसी भी कोचिंग संस्थान में आवेदन कर सकते है।


मेधा प्रोत्साहन योजना में  संशोधन


कोविड-19 के चलते विद्यार्थी घरों से ही पढ़ाई करते हैं इसलिए सरकार द्वारा ऑनलाइन कोचिंग तथा ऑफलाइन कोचिंग दोनों में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया है तथा जो विद्यार्थी ऑनलाइन कोचिंग लेना चाहते हैं ऑनलाइन संस्थान का चयन करके इस मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकते हैं।


DOCUMENTS

मेधा प्रोत्साहन योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी । यह दस्तावेज ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म के साथ attach होंगें।


फोटो 

मेधा प्रोत्साहन योजना में apply करने के लिए फॉर्म में फोटो लगाना होगा।


आधार कार्ड

आधार कार्ड की एक कॉपी भी फॉर्म के साथ attach करनी होगी।


हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र

मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के छात्रों के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी भी लगनी होगी ।


मार्कशीट

लाभार्थी को 10 वीं, +1 , +2 की मार्कशीट फॉर्म के साथ attach करनी होगी यदि योजना के लिए ग्रेजुएशन के बाद apply किया जाता है , तो ग्रेजुएशन की DMC भी लगानी होगी ।


जाति प्रमाण पत्र

आवदेन करने वाले छात्र के पास अपना जाति प्रमाण पत्र भी फॉर्म  के साथ लगाना होगा

आय प्रमाण पत्र

मेधा प्रोत्साहन योजना के ऑफलाइन फॉर्म के साथ परिवार की आय का प्रमाण पत्र लगाना होगा वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए


स्मार्ट कार्ड

लाभार्थी के पास स्मार्टकार्ड होना चाहिए , क्यूंकि Medha Protsahan Yojna के अंतर्गत स्कालरशिप की राशि स्मार्टकार्ड के द्वारा ही प्रदान की जायेगी, ताकि इसका प्रयोग किसी अन्य कार्य में न हो सके स्मार्ट कार्ड को फॉर्म के साथ attach नही किया जाएगा 


How to Apply 

  • मेधा प्रोत्साहन योजना में सिर्फ ऑफलाइन apply किया जा सकता है

  • ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को आप नीचे दिए गये लिंक से PDF डाउनलोड कर सकते है


  • फॉर्म में पहले मेधा प्रोत्साहन योजना के कुछ general डिटेल्स दिए गये हैं

  • आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा 

  • फॉर्म में कुल 16 पेज हैं आपको सिर्फ page 11-16 का ही प्रिंट निकलवाना है

  • इसके पश्चात् फॉर्म को पूरी तरह से भर दें । फॉर्म में उस कोचिंग संस्थान के बारे में भी बताना होगा जहाँ पर आप कोचिंग ले रहे हैं

  • मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए फॉर्म भरने व सभी आवश्यक फॉर्म attach करने के बाद फॉर्म को डाक या e-MAIL द्वारा भेजना होगा :
     10+2 : सम्बधित जिला के उप-शिक्षा निदेशक
     स्न्नातक : अतिरिक /सयुंक्त निदेशक (कॉलेज) , शिक्षा निदेशालय
     e-MAIL ( MEDHA.PROTSAHAN @GOV.IN )



योजना की अंतिम तिथि  

योजना में apply करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है इस से पहले पहले फॉर्म सबमिट करवाना होगा 


मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए कोचिंग संस्थान :

निम्नलिखित में से किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग लेने पर मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए apply किया जा सकता है
  • SIOC, Chandigarh
  • Informaths Studies Pvt Ltd, Chandigarh
  • National Institute Of Competition , Haryana
  • BULLS EYE mind tree Eduvation , Chandigarh
  • Lakshya Forrum for competition, Chandigarh
  • Sachdeva College Ltd , Delhi
  • Ace Tutorial Sco, Chandigarh
  • Super Magnet Coaching Institute, Hamirpur(HP)
  • Arnav Satvik Vidya Mandir , New Shimla(HP)
  • Dr. O.P.Singh Classes, Haryana
  • Vishal Himachal Maha Sangh, Haryana
  • Career Point Ltd, Hamirpur (HP)
इनकी विस्तार से जानकारी फॉर्म में दी गयी है


FAQ


मेधा प्रोत्साहन योजना में कौन कौन कोचिंग संस्थान शामिल है ?
मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए कोचिंग संस्थानों की लिस्ट इस लेख में दी गयी है  यहाँ पर आप इसे देख सकते हैं इसके अतिरिक्त apply फॉर्म में भी इन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी है


मेधा प्रोत्साहन योजना में apply करनी की फीस क्या है?
मेधा प्रोत्साहन योजना में apply करने की कोई फीस नहीं है


मेधा प्रोत्साहन योजना में कितनी राशि मिलती है?
मेधा प्रोत्साहन योजना में प्रमाणित संस्थाओं से कोचिंग पर 1 लाख तक की राशि दी जाती है


मेधा प्रोत्साहन योजना में कौन कौन apply कर सकता है?
मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए योग्यताओं का विस्तार से इस लेख में वर्णन किया गया है यहाँ पर आप मेधा प्रोत्साहन योजना की योग्यताओं को पढ़ सकते हैं


अंतिम शब्द 


ये थी हिमाचल प्रदेश सरकार की मेधा प्रोत्साहन योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी । उम्मीद है आप मेधा प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।अगर आप अपने किसी परिचित को जानते है जो इस योजना के लिए योग्य है तो उसे भी इस योजना के बारे में जरूर बताएं ।

हिमाचल से संबधित इसी तरह की जानकारी इस ब्लॉग में आप हिंदी में पढ़ सकते हैं। धन्यवाद।




*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post