नमस्कार , हिमाचल प्रदेश की मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की एक छात्रवृति योजना “ Rashtriya Indian Military College(RIMC Dehradun) Scholarship 2021-2022” के बारे में विस्तार से ।
Rashtriya Indian Military College(RIMC Dehradun) स्कालरशिप योजना क्या है? RIMC देहरादून स्कालरशिप में 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें? RIMC Dehradun Scholarship 2021-2022 में APPLY कब किया जाएगा ? तथा RIMC देहरादून Scholarship 2021-2022 के बारे में और भी बहुत कुछ ।
RIMC देहरादून स्कालरशिप 2021-22 क्या है?
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली RIMC देहरादून स्कालरशिप , RIMC देहरादून में पढ़ रहे हिमाचली बच्चों के लिए है । इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत VIII से XII कक्षा के बच्चों को स्कालरशिप दी जाती है । इस योजना का मकसद यह है कि RIMC में चयनित होने वाले बच्चे की पढ़ाई पर परिवार की आर्थिक समस्याओं का प्रभाव न पड़े । ये हैं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू RIMC देहरादून स्कालरशिप योजना 2021-2022 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :
![]() |
| RIMC Dehradun Scholarship |
योजना को लागू करने वाली संस्थान : हिमाचल प्रदेश
छात्रवृत्ति योजना का नाम : RIMC देहरादून स्कालरशिप 2021-22
राज्य : हिमाचल प्रदेश
पोर्टल : national scholarship portal
लाभार्थी : RIMC देहरादून में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थी
RIMC देहरादून स्कालरशिप योजना की योग्यता:
- RIMC देहरादून स्कालरशिप के अंतर्गत पहली महत्वपूर्ण शर्त है की योजना का लाभ लेने के लिए हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए ।
- योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लाभार्थी RIMC देहरादून में कक्षा VIII से XII में पढ़ रहा होगा ।
- स्कालरशिप योजना में हर कक्षा के टॉप 2 हिमाचली छात्रों को ही स्कालरशिप दी जायेगी ।
- सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा छात्रवृत्ति योजना में apply करने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जिनका वर्णन इस लेख में विस्तार से आगे किया गया है ।
Reward/Benefits:
- RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत RIMC में पढ़ रहे हिमाचली बच्चों को स्कालरशिप दी जाती है ।
- स्कालरशिप VIII से XII कक्षा के टॉप 2 बच्चों यानी कुल 10 बच्चों को दी जायेगी ।
- RIMC देहरादून स्कालरशिप योजना में प्रत्येक कक्षा के टॉप 2 मेधाविओं को 20000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है ।
SLECTION PROCESS :
सभी बच्चे जो RIMC देहरादून में कक्षा VIII से XII तक पढ़ रहे हैं । इस स्कालरशिप योजना के लिए apply कर सकते हैं । प्रत्येक कक्षा के टॉप 2 मेधावी हिमाचली छात्रों को स्कालरशिप दी जायेगी ।
How to apply
- RIMC देहरादून छात्रवृत्ति में apply करने के लिए सबसे नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होगा ।
- National Scholarship Portal में state टैब पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर click करें ।
- इसके पश्चात National Scholarship Portal में NEW रजिस्ट्रेशन पर click करें ।
- दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा आवश्यक जानकारियाँ भरकर continue पर क्लिक करें ।
- इस तरह आपने RIMC देहरादून छात्रवृत्ति के लिए रजिस्टर कर लिया है । इसके पश्चात आपको USER ID व PASSWORD दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप LOG-IN करने के लिए कर सकते हैं । यूजर id व पासवर्ड को नोट कर लें क्यूंकि renew करने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी ।
- पहली बार लाग-इन करने के लिए Log-in for fresh application पर क्लिक करें । लॉग इन कर लेने के बाद आपको सभी DETAILS भरने होंगे जो फॉर्म में पूछे जाते हैं ।
- इसके पश्चात् documents अपलोड option में documents को अपलोड कर दें ।
- सारे DETAILS भर लेने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें ।
- SUBMIT पर click करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी MESSAGE आ जाएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
- इसके पश्चात इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा तथा एक कॉपी अपने कॉलेज में जमा करवानी होगी ।
- आपके कॉलेज की तरफ से यह फॉर्म verify करके “DIRECTOR OF HIGHER EDUCTION " को सबमिट कर दिया जाएगा।
DOCUMENTS :
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।
फोटो :
अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगा. जहाँ तक संभव हो यह फोटो 1 वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए ।
आधार कार्ड :
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में apply करने के लिए आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड होगा ।
हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।
मार्कशीट
RIMC देहरादून स्कालरशिप योजना में apply करने के लिए पिछले वर्ष की मार्कशीट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
बैंक पास बुक:
STUDENT द्वारा फॉर्म में जो बैंक account नंबर भरा होगा उसकी एक कॉपी भी जमा करवानी होगी ।
IMPORTANT DATES :
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति 2021-2022 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है ।
योजना में अप्लाई की आरंभिक तिथि : coming soon
योजना में अप्लाई की अंतिम तिथि : coming soon
Defective verification की अंतिम तिथि : coming soon
institute verification की अंतिम तिथि : coming soon
CONTACT INFORMATION:
- यदि आपने RIMC देहरादून छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई किया था । फिर भी किसी कारण से अगर आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है तो आप " Department of Higher Education, Himachal Pradesh” को इस सम्बन्ध में पत्र लिख सकते हैं ।
- इसके अतिरिक्त अगर RIMC देहरादून Scholarship योजना का फॉर्म भरने में आपको कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप NSP पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन नंबर 0120 6619540" पर कॉल कर सकते हैं या HELPDESK@NSP.GOV.IN पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
FAQ:
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने की फीस कितनी है?
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं । इस योजना में apply करने की कोई फीस नहीं लगती, मात्र फॉर्म प्रिंट निकलवाने का खर्चा ही आएगा ।
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ से RIMC देहरादून छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ?
RIMC देहरादून छात्रवृत्ति के अंतर्गत अगर आपको स्कॉलरशिप लग जाती है तो 20000 रूपए की राशि प्रदान की जायेगी ।
अंतिम शब्द :
ये थी RIMC देहरादून छात्रवृत्ति (2021 2022) की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ । उम्मीद है की आप इस छात्रवृति योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।
यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जो RIMC देहरादून छात्रवृत्ति योजना में apply के लिए योग्य है, तो उसे इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबंधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद।
इन्हें भी जानें :
HIMACHAL PRADESH Scholarship Schemes
RIMC देहरादून स्कालरशिप योजना
RIMC देहरादून छात्रवृति योजना
RIMC देहरादून स्कालरशिप (HP)
Rashtriya Indian Military College Scholarship(Only for RIMC Dehradun)
Rashtriya Indian Military College(RIMC Dehradun) Scholarship
