नमस्कार , हिमाचल प्रदेश की मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की एक छात्रवृति योजना “ Mukhya Mantri Protsahan Yojana" 2021-2022 के बारे में विस्तार से ।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है Mukhya Mantri Protsahan Yojanaमें 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें ? Mukhya Mantri Protsahan Yojana (2021-2022) में APPLY कब किया जाएगा ? तथा Mukhya Mantri Protsahan Yojana(hp) के बारे में और भी बहुत कुछ ।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021-2022 क्या है ?
“ Mukhya Mantri Protsahan Yojana" हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी हिमाचली बच्चों को छात्रवृति दी जाती है, जिन्हें All India Institute of Medical Sciences (AIIMSs) या Indian Institute of Technology (IITs) में किसी डिग्री कोर्स में दाखिला मिलता है ।
इसी तरह Indian Institute of Management (IIMs) में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में SELECTION होने पर तथा Indian School of Mines (ISM) Dhanbad at Jharkhand या Indian Institute of Science (IISc) Bangalore में ADMISION होने पर भी स्कालरशिप दी जाती है । चलिए जानते हैं इस योजना के कुछ मुख्य बिंदु :
![]() |
| मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना |
योजना लागू करने वाली संस्था : हिमाचल प्रदेश सरकार
छात्रवृति योजना का नाम : Mukhiya Mantri Protsahan Yojna
योजना वर्ष : 2021-2022
राज्य : हिमाचल प्रदेश
छात्रवृति पोर्टल : NSP ( NATIONAL SCOLARSHIP पोर्टल )
लाभार्थी : IIM/IIT/ AIIMS /IISC/ISM में चयनित होने वाले विद्यार्थी
Mukhya Mantri Protsahan Yojanaके लिए योग्यता :
इस योजना का लाभ प्राप्त करने की योग्यताएं निम्नलिखित हैं ।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल का निवासी होना आवश्यक है ।
- निम्न में से किसी एक संस्था का “ SELECTION LETTER “ होना चाहिए ।
- Indian Institute of Technology (IITs) में किसी डिग्री कोर्स का ,
- All India Institute of Medical Sciences (AIIMSs) में किसी डिग्री कोर्स का,
- Indian Institute of Management (IIMs) में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स का,
- Indian School of Mines (ISM) Dhanbad, Jharkhand में एडमिशन का या ,
- Indian Institute of Science (IISc) at Bangalore में एडमिशन का ।
उपरोक्त में से किसी संस्था में अगर आपका चुनाव हो जाता है तो आपको Mukhya Mantri Protsahan Yojana के अंतर्गत स्कालरशिप राशि प्रदान की जायेगी ।
REWARDS/BENIFITS:
Mukhya Mantri Protsahan Yojana 2021-2022 के अंतर्गत उपरोक्त में से किसी एक संस्था में ADMISSION होने पर विद्यार्थी को स्कालरशिप के रूप में 75,000 रूपए की राशि प्रदान की जायेगी , यदि विद्यार्थी योजना के लिए apply करता है । यह राशि एक ही बार में दी जाती है ।
How to apply :
- Mukhya Mantri Protsahan Yojana 2021-2022 में apply करने के लिए सबसे पहले National Scholarship Portal पर जाना होगा ।
- National Scholarship Portal में state टैब पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर click करें । यहाँ पर Mukhya Mantri Protsahan Yojana2021-2022 के बारे में जानकारी होगी ।
- इसके पश्चात National Scholarship Portal में NEW रजिस्ट्रेशन पर click करें तथा आवश्यक जानकारियाँ भर दें ।
- इसके पश्चात आपको USER ID व PASSWORD दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप LOG-IN करने के लिए कर सकते हैं ।
- LOG-IN कर लेने के बाद आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट से सम्बधित कुछ DETAILS देने होंगे ।
- सारे DETAILS भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
- SUBMIT पर click करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी MESSAGE आ जाएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
- इसके पश्चात इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा तथा इसकी एक कॉपी उस INSTITUTE में जमा करवानी होगी जहाँ पर आपकी SELECTION हुई है ।
- आपके INSTITUTE की तरफ से यह फॉर्म VERIFY करके “DIRECTOR OF HIGHER EDUCTION” को भेज दिया जाएगा ।
अगर फॉर्म को भरने में कोई गलती होती है तो इसके लिए विद्यार्थी खुद उत्तरदायी होगा तथा फॉर्म REJECT भी हो सकता है । अत: फॉर्म पूरी सावधानी से भरें ।
SLECTION PROCESS :
- कोई भी हिमाचल का निवासी विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत शामिल है, अगर उसकी ADMISSION IIM/IIT/ AIIMS /IISC/ISM में से किसी में होती है ।
- इसके लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है कि इतने ही विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान की जायेगी ।
IMPORTANT DATES 2021-2022 :
Mukhya Mantri Protsahan Yojana 2021-2022 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है ।
| IMP Dates |
|---|
| योजना में अप्लाई की आरंभिक तिथि : Started |
| योजना में अप्लाई की अंतिम तिथि : 30-10-2021 |
| Defective verification की अंतिम तिथि : 15-11-2021 |
| institute verification की अंतिम तिथि : 15-11-2021 |
DOCUMENTS :
Mukhya Mantri Protsahan Yojanaमें अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।
फोटो :
अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगा. जहाँ तक संभव हो यह फोटो 1 वर्ष से पुराना नही होना चाहिए ।.
आधार कार्ड :
Mukhya Mantri Protsahan Yojana2021-2022 में apply करने के लिए आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड होगा । इसके अतिरिक्त अपने स्कूल में फॉर्म सबमिट करने पर भी आधार कार्ड की कॉपी साथ में देनी होगी ।
हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र :
Mukhya Mantri Protsahan Yojanaहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के निवासियों के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।
मार्कशीट :
Mukhya Mantri Protsahan Yojanaमें अप्लाई करने के लिए दसवीं, 12वीं की मार्कशीट की भी एक कॉपी फॉर्म के साथ लगानी होगी ।
बैंक पास बुक :
STUDENT द्वारा फॉर्म में जो बैंक account नंबर भरा होगा उसकी एक कॉपी भी जमा करवानी होगी ।
Selection Letter of IIT/IIM/AIIMS/ISM/IISC:
Mukhya Mantri Protsahan Yojanaमें apply करने के लिए उपरलिखित में से उस संस्था से प्राप्त SELECTION LETTER की एक प्रति भी अपलोड की जायेगी, जिस में आपकी ADMISSION हुई है ।
- उपरोक्त दस्तावेजों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भी अपलोड किया जाएगा और ऑफलाइन फॉर्म के साथ भी ATTACH किया जायेगा ।
Mukhya Mantri Protsahan Yojana का RENEWAL :
Mukhya Mantri Protsahan Yojana के अंतर्गत 75,000 रूपए की राशि एक ही बार में दी जाती है । अत: इसमें किसी तरह की कोई रिन्यूअल नहीं होती ।
CONTACT INFORMATION :
- यदि आपने Mukhya Mantri Protsahan Yojana2021-2022 के लिए अप्लाई किया है और आपका नाम भी मेरिट लिस्ट में है, फिर भी आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है तो आप “Department of Higher Education, Himachal Pradesh” को इस सम्बन्ध में पत्र लिख सकते हैं ।
- इसके अतिरिक्त अगर Mukhya Mantri Protsahan Yojanaके लिए फॉर्म भरने में आपको कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप NSP पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन नंबर “ 0120 – 6619540” पर कॉल कर सकते हैं या HELPDESK@NSP.GOV.IN पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
FAQ
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में अप्लाई करने की फीस कितनी है?
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ से आप मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ?
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अगर आपको स्कॉलरशिप लग जाती है तो आपको 75000 रूपये की एकमुश्त राशि स्कालरशिप के रूप में प्रदान की जायेगी । इससे सम्बधित योग्यताओं को आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं ।
अंतिम शब्द :
ये थी Mukhya Mantri Protsahan Yojana(2021-2022) की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ । उम्मीद है की आप इस छात्रवृति योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे । यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जो इस योजना के लिए योग्य है , तो उसे भी इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद ।
इन्हें भी जानें :
Mukhya Mantri Protsahan Yojana2021-2022
Mukhya Mantri Protsahan Yojana(hp)
HIMACHAL PRADESH Scholarship Schemes
Mukhya Mantri Protsahan Yojana2021
Mukhya Mantri Protsahan Yojanascholarship scheme
Mukhya Mantri Protsahan Yojanascholarship form
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना (हिमाचल प्रदेश )
