नमस्कार , हिमाचल प्रदेश की मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की एक छात्रवृति योजना “ IRDP Scholarship Scheme 2021-2022” के बारे में विस्तार से ।
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) छात्रवृत्ति योजना क्या है? IRDP Scholarship Scheme में 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें? IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 में APPLY कब किया जाएगा ? तथा IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 के बारे में और भी बहुत कुछ ।
IRDP छात्रवृत्ति योजना 2021-2022 क्या है ?
“ IRDP Scholarship Scheme” 2021-2022 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अन्तोदय परिवारों के बच्चों के लिए लागू की गयी है । इस योजना के अंतर्गत अन्तोदय परिवार के बच्चों को, जो 9th से यूनिवर्सिटी लेवल में हैं , को स्कालरशिप प्रदान की जाती है । इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करना है, ताकि वो अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर सकें । चलिए जानते हैं इस योजना के कुछ मुख्य बिंदु :
![]() |
| IRDP Scholarship hp |
योजना लागू करने वाली संस्था : हिमाचल प्रदेश सरकार
छात्रवृति योजना का नाम : IRDP Scholarship Scheme
योजना वर्ष : 2021-2022
राज्य : हिमाचल प्रदेश
छात्रवृति पोर्टल : NSP ( NATIONAL SCOLARSHIP पोर्टल )
लाभार्थी : IRDP परिवारों के बच्चे
IRDP Scholarship Scheme के लिए योग्यता :
इस योजना का लाभ प्राप्त करने की योग्यताएं निम्नलिखित हैं ।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल का निवासी होना आवश्यक है ।
- योजना का लाभ तभी मिलेगा अगर छात्र किसी सरकारी संस्थान या सरकारी अनुदान से चल रहे किसी अन्य संस्थान में पढ़ रहा है । प्राइवेट संस्थान से पढने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
- एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) Scholarship Scheme योजना में IRDP परिवार के बच्चों की आर्थिक मदद की जाती है । इसके लिए छात्र का 9वीं कक्षा या इससे उपर की कक्षाओं में होना आवश्यक है ।
- इसके लिए IRDP परिवार के छात्र व छात्राएं दोनों ही योग्य हैं, अगर वो 9th, 10th, 11th, 12th या किसी college/university में पढ़ रहे हैं ।
REWARDS/BENIFITS:
IRDP Scholarship Scheme के अंतर्गत धनराशि अलग-अलग कक्षा के लिए अलग-अलग है । इसका वर्णन इस प्रकार है
छात्रों(boys) के लिए
9th : Rs 300/-p.a.
10th : Rs 300/-p.a.
11th : Rs 800/-p.a.
12th : Rs 800/-p.a.
college/university :
बिना होस्टल के : Rs 1200/-p.a.
होस्टल में रहने पर : Rs 2400/-p.a.
छात्राओं(girls) के लिए
9th : Rs 600/-p.a.
10th : Rs 600/-p.a.
11th : Rs 800/-p.a.
12th : Rs 800/-p.a.
college/university :
बिना होस्टल के : Rs 1200/-p.a.
होस्टल में रहने पर : Rs 2400/-p.a.
How to apply :
- IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 में apply करने के लिए सबसे पहले National Scholarship Portal पर जाना होगा ।
- National Scholarship Portal में state टैब पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर click करें । यहाँ पर IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 के लिए apply कर सकते हैं ।
- National Scholarship Portal में NEW रजिस्ट्रेशन पर click करें तथा आवश्यक जानकारियाँ भर दें ।
- इसके पश्चात आपको USER ID व PASSWORD दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप LOG-IN करने के लिए कर सकते हैं ।
- LOG-IN कर लेने के बाद आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट से सम्बधित कुछ DETAILS देने होंगे ।
- सारे DETAILS भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
- SUBMIT पर click करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी MESSAGE आ जाएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
- इसके पश्चात इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा तथा एक कॉपी अपने स्कूल/कॉलेज में जमा करवानी होगी, जहाँ पर आप वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
- आपके स्कूल/ कॉलेज की तरफ से यह फॉर्म verify करके सम्बधित विभाग को भेज दिया जाएगा ।
SLECTION PROCESS :
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) Scholarship Scheme में स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए आपके परिवार का IRDP में नाम होना चाहिए । हिमाचल के सभी IRDP के छात्रों को इस योजना के अंतर्गत स्कालरशिप प्रदान की जायेगी यदि वे उपरलिखित योग्यताओं को पूरा करते है ।
IMPORTANT DATES 2021-2022 :
IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है ।
| IMP Dates |
|---|
| योजना में अप्लाई की आरंभिक तिथि : Started |
| योजना में अप्लाई की अंतिम तिथि : 30-10-2021 |
| Defective verification की अंतिम तिथि : 15-11-2021 |
| institute verification की अंतिम तिथि : 15-11-2021 |
DOCUMENTS :
IRDP Scholarship Scheme में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।
फोटो :
अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगा. जहाँ तक संभव हो यह फोटो 1 वर्ष से पुराना नही होना चाहिए ।
आधार कार्ड :
IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 में apply करने के लिए आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड होगा । इसके अतिरिक्त अपने स्कूल में फॉर्म सबमिट करने पर भी आधार कार्ड की कॉपी साथ में देनी होगी ।
हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र :
यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।
मार्कशीट :
IRDP Scholarship Scheme में अप्लाई करने के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट भी अपलोड की जायेगी ।
बैंक पास बुक :
STUDENT द्वारा फॉर्म में जो बैंक account नंबर भरा होगा उसकी एक कॉपी भी जमा करवानी होगी ।
IRDP / BPL प्रमाण – पत्र :
IRDP Scholarship Scheme में apply करने के लिए आपके पास परिवार के IRDB/BPL में होने का प्रमाण – पत्र होना चाहिए । यह प्रमाण पत्र पंचायत सेक्रेटरी के नीचे के अधिकारी द्वारा ISSUE नहीं होना चाहिए ।
उपरोक्त दस्तावेजों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भी अपलोड किया जाएगा और ऑफलाइन फॉर्म के साथ भी ATTACH किया जायेगा ।
IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 का RENEWAL :
IRDP Scholarship Scheme के तहत तब तक स्कालरशिप दी जाती है, जब तक आप उपरोक्त कक्षाओं में पढ़ रहे हैं । परन्तु इसके लिए प्रति वर्ष अलग से apply करना पड़ता है ।
CONTACT INFORMATION :
- यदि IRDP Scholarship Scheme 2021-2022 के लिए अप्लाई किया है , फिर भी आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है तो आप “Department of Higher Education, Himachal Pradesh” को इस सम्बन्ध में पत्र लिख सकते हैं ।
- इसके अतिरिक्त अगर IRDP Scholarship Scheme के लिए फॉर्म भरने में आपको कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप NSP पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन नंबर “ 0120 – 6619540” पर कॉल कर सकते हैं या HELPDESK@NSP.GOV.IN पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
FAQ
IRDP Scholarship Scheme में अप्लाई करने की फीस कितनी है?
IRDP Scholarship Scheme में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं । इस योजना में apply करने की कोई फीस नहीं लगती, मात्र फॉर्म प्रिंट निकलवाने का खर्चा ही आएगा ।
IRDP Scholarship Scheme में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
IRDP Scholarship Scheme में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप IRDP Scholarship Scheme की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ से आप IRDP Scholarship Scheme के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
IRDP Scholarship Scheme में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ?
IRDP Scholarship Scheme के अंतर्गत अगर आपको स्कॉलरशिप लग जाती है तो छात्रों व छात्राओं को कक्षा के आधार पर अलग अलग स्कालरशिप राशि का प्रावधान है । इसका विस्तृत वर्णन इस पोस्ट में किया गया है ।
अंतिम शब्द :
ये थी IRDP Scholarship Scheme (2021-2022) की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ । उम्मीद है की आप इस छात्रवृति योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे । यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जो इस स्कालरशिप के लिए योग्य है, तो उसे भी इस योजना के बारे में जरूर बताएं । ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद ।
इन्हें भी जानें :
Scholarship For IRDP/ BPL Students
IRDP Scholarship Scheme 2021-2022
IRDP Scholarship Scheme (hp)
HIMACHAL PRADESH Scholarship Schemes
IRDP Scholarship Scheme general category SCHOLARSHIP
IRDP Scholarship form
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) scholarship
