(5 September to 11 September)
हिमाचल प्रदेश के साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में ।
हिमाचल प्रदेश कर्रेंट अफेयर्स हर रविवार ।
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ 2 अक्तूबर से
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ : 2 अक्टूबर 2021 से
उद्देश्य : पिछले 50 वर्षों में हिमाचल की गौरवशाली यात्रा का प्रदर्शन
कार्यक्रम : राज्यभर में 51 कार्यक्रमों का आयोजन
अध्यक्ष : डॉ राजीव बिंदल
लक्ष्य : सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करना
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का समापन : 25 जनवरी 2022 को
राज्यभर में आयोजित होंगे 51 कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश का प्रथम सूचना प्रौद्योगीकी "स्मार्ट वन" नालागढ़ में
- कुल्लू घाटी को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव।
- भाषा , कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर कुल्लू घाटी को यूनेस्को विश्व धरोहर के रूप में शामिल करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया है । कुल्लू घाटी की काष्ठकुणी भवन शैली , ग्राम देवताओं की विशिष्ट परम्परा व अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण इसे विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव बनाया गया है । यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो कुल्लू घाटी को विशेष पहचान मिलेगी व पर्यटन को भी बढावा मिलेगा ।
पहाड़ी गाय "गौरी"
- पहाड़ी गाय को विशेष पहचान दिलाने के लिए और इसके गुणों की वजह से पहाड़ी गाय को राष्ट्रीय स्तर पर "देशी नस्ल" घोषित किया है ।
- राज्य स्तर पर देशी नस्ल घोषित करने का कार्य भारतीय पशुअनुवांशिक संसाधन ब्यूरो द्वारा किया गया है।
- हिमाचल प्रदेश में कुल गायों में 42% जनसंख्या पहाड़ी गायों की है जो कि कुल 7.59 लाख है ।
राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की " एक मुश्त ऋण अदायगी " योजना
- हिमाचल प्रदेश के राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने प्रदेश के किसानों के लिए " एक मुश्त ऋण अदायगी " योजना आरंभ की है ।
- " एक मुश्त ऋण अदायगी " योजना में किसानों को अपने ऋण की एकमुश्त राशि का भुगतान करने पर 4 से 6 प्रतिशत ब्याज में छूट का प्रावधान है ।
- राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की यह योजना 31 दिसम्बर , 2021 तक लागू रहेगी।
चंबा रुमाल कढ़ाई के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2018
- चंबा रुमाल कढ़ाई के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 में हिमाचल के चंबा की अंजलि और अनीता को चुना गया है।
- अंजलि ने रेशम के रुमाल पर माँ दुर्गा के दस अवतारों को उकेरा है ।
- अनीता ने रुमाल पर बगीचे के दृश्य के साथ राधा-कृष्ण को उकेरा है ।
