नमस्कार , इस विशेष लेख में हम बात करेंगे "स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा " के बारे में । काफी समय से खबरों के माद्यम से आपने स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के बारे में सुना होगा। इस लेख में हम यही जानने का प्रयास करेंगे कि यह Swarnim Himachal Rath Yatra क्या है? और ये क्यों निकाली जा रही है ?
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा
जैसा की आप जानते ही होंगे की हिमाचल प्रदेश का निर्माण वैसे तो 15 अप्रैल 1948 को हो गया था, पर इसे पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने में कई वर्ष लगे। और आखिरकार 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी ने रिज़ के मैदान में हिमाचल को देश का 18 वाँ राज्य बनाने की घोषणा की , और हिमाचल प्रदेश के लिए लोकसभा में 4 सीटें आवंटित हुईं । इसी याद में हर वर्ष 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश का पूर्ण स्थापना दिवस दिवस मनाया जाता है ।
![]() |
| स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा |
25 जनवरी 1921 को हिमाचल ने राज्य के रूप में अपने 50 गौरवशाली वर्ष पूरे किये। इस याद में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा निकालने का फैसला लिया है ।
सरकार का कहना है कि यह यात्रा 25 जनवरी 1921से निकालने की योजना थी, मगर covid के कारण देरी से शुरु किया जा रहा है ।
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ : 2 अक्टूबर 2021 से
उद्देश्य : पिछले 50 वर्षों में हिमाचल की गौरवशाली यात्रा का प्रदर्शन
कार्यक्रम : राज्यभर में 51 कार्यक्रमों का आयोजन
अध्यक्ष : डॉ राजीव बिंदल
लक्ष्य : सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करना
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का समापन : 25 जनवरी 2022 को
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के लिए प्रशानिक ढांचा :
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा एक कार्यकारी समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को बनाया गया है। कार्यकारी समिति के अतिरिक्त 4 अन्य समितियां नियुक्त की गयी हैं। ये इस प्रकार हैं:
- स्वर्णिम रथ खरीद समिति ,
- सूचना,शिक्षा एवं सम्प्रेष्ण समिति ,
- सोशल मीडिया समिति ,
- बजट समिति
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के कार्यक्रम :
- स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा में हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र तक इस रथ यात्रा के पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे राज्य भर में कुल 51 कार्यक्रम किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य की विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धिओं को गिनाया जाएगा ।इन कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से किया जाएगा ।
- स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों - खेल, सामाजिक कार्य , संस्कृति, साहित्य आदि के क्षेत्र के विशेष लोगों को भी शामिल किया जाएगा ।
- स्वर्णिम रथ यात्रा का लक्ष्य यह रखा गया है कि अक्टूबर से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में 2 महीने के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लिया जाएगा, तथा इसके बाद 25 जनवरी 2022 को पूर्ण राज्य दिवस पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ कब से हो रहा है ?
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ 2 अक्टूबर से हो रहा है ।
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को बनाया गया है ।
स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा किसलिए आरंभ की गयी है ?
25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया, तथा इसकी 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ किया है । इसमें पिछले 50 वर्षों में हिमाचल की विकास यात्रा की झलक दिखाई जायेगी ।
