![]() |
| HP CURRENT AFFAIRS APRIL 2022 QUIZ |
1. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर के मेलों के लिए 3 लाख रूपए की अनुदान राशि दी जाती थी ? हाल ही में इसे बढ़ा कर कितना कर दिया है?
2. हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों को भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन "जोन-5" में रखा गया है -
निम्नलिखित में से कौन सा जिला इसमें शामिल नहीं है :
निम्नलिखित में से कौन सा जिला इसमें शामिल नहीं है :
3. भारत सरकार की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश के किस जिले को देश भर में प्रथम स्थान मिला है ?
4. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (CSI) द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को भूवैज्ञानिक विरासत स्थल का दर्जा दिया है ?
5. Lawrence School Sanawar जिसकी स्थापना को 15 अप्रैल 2022 को 175 वर्ष पुरे हुए हैं , कहाँ पर है ?
6.Archaeological Survey of India द्वारा हाल ही में 14 प्राचीन स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में शामिल किया गया है । इनमें से कौन सा स्मारक हिमाचल का है ?
7. Archaeological Survey of India द्वारा हिमाचल प्रदेश के कुल कितने स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में शामिल किया गया है ?
8.केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट CCTNS की रैंकिंग में किस पुलिस ठाणे ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है ?
9.हिमाचल प्रदेश का पहला "Hi-Tech Martyr Memorial" कहाँ पर बनाया गया है ?
10.CENTER FOR MONITORING INDIAN ECONOMY द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वर्तमान बेरोजगारी दर क्या है ?
11. CENTER FOR MONITORING INDIAN ECONOMY द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे कम बेरोजगारी वाला जिला कौन सा है ?
12. हिमाचल प्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने "Green Institutional Ranking 2022" में राष्ट्रीय स्तर पर 46 वीं रैंक हासिल की है ?
13. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा " State Industrial Development Policy 2019" को कब तक बढाने की मंजूरी दी है ?
14. HPU Shimla के नए कुलपति के रूप में किसने पदभार संभाला है ?
15. हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के भारत दौरे पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें क्या भेंट किया गया है ?
16. SIWALIK FOSSIL PARK हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
17. हिमाचल प्रदेश के SIWALIK FOSSIL PARK को भू-वैज्ञानिक विरासत स्थल में शामिल करने के बाद देश में भू-वैज्ञानिक विरासत स्थलों की कुल संख्या कितनी हो गई है ?
18. 75 वाँ राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह , 15 अप्रैल 2022 को किस स्थान पर मनाया गया ?
19. हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला कहाँ पर आयोजित किया गया था ?
20.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मेलों के लिए अनुदान राशि 2 लाख रुपए को बढ़ा कर कितना कर दिया है
