HP Current Affairs Quiz April 2022 - HimShala

 इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के अप्रैल महीने के करेंट अफेयर्स को quiz के रूप में बनाया गया है ताकि आपका कर्रेंट अफेयर्स का Revision हो सके. उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगी .

HP CURRENT AFFAIRS APRIL 2022 QUIZ
HP CURRENT AFFAIRS APRIL 2022 QUIZ





1. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर के मेलों के लिए 3 लाख रूपए की अनुदान राशि दी जाती थी ? हाल ही में इसे बढ़ा कर कितना कर दिया है?






2. हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों को भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन "जोन-5" में रखा गया है -
निम्नलिखित में से कौन सा जिला इसमें शामिल नहीं है :






3. भारत सरकार की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश के किस जिले को देश भर में प्रथम स्थान मिला है ?






4. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (CSI) द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को भूवैज्ञानिक विरासत स्थल का दर्जा दिया है ?






5. Lawrence School Sanawar जिसकी स्थापना को 15 अप्रैल 2022 को 175 वर्ष पुरे हुए हैं , कहाँ पर है ?






6.Archaeological Survey of India द्वारा हाल ही में 14 प्राचीन स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में शामिल किया गया है । इनमें से कौन सा स्मारक हिमाचल का है ?






7. Archaeological Survey of India द्वारा हिमाचल प्रदेश के कुल कितने स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में शामिल किया गया है ?






8.केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट CCTNS की रैंकिंग में किस पुलिस ठाणे ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है ?






9.हिमाचल प्रदेश का पहला "Hi-Tech Martyr Memorial" कहाँ पर बनाया गया है ?






10.CENTER FOR MONITORING INDIAN ECONOMY द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वर्तमान बेरोजगारी दर क्या है ?






11. CENTER FOR MONITORING INDIAN ECONOMY द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे कम बेरोजगारी वाला जिला कौन सा है ?






12. हिमाचल प्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने "Green Institutional Ranking 2022" में राष्ट्रीय स्तर पर 46 वीं रैंक हासिल की है ?






13. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा " State Industrial Development Policy 2019" को कब तक बढाने की मंजूरी दी है ?






14. HPU Shimla के नए कुलपति के रूप में किसने पदभार संभाला है ?






15. हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के भारत दौरे पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें क्या भेंट किया गया है ?






16. SIWALIK FOSSIL PARK हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?






17. हिमाचल प्रदेश के SIWALIK FOSSIL PARK को भू-वैज्ञानिक विरासत स्थल में शामिल करने के बाद देश में भू-वैज्ञानिक विरासत स्थलों की कुल संख्या कितनी हो गई है ?






18. 75 वाँ राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह , 15 अप्रैल 2022 को किस स्थान पर मनाया गया ?






19. हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला कहाँ पर आयोजित किया गया था ?






20.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मेलों के लिए अनुदान राशि 2 लाख रुपए को बढ़ा कर कितना कर दिया है







HP CURRENT AFFAIRS APRIL 2022 IN HINDI QUIZ.
vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post