इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के जनवरी महीने के करेंट अफेयर्स को quiz के रूप में बनाया गया है ताकि आपका कर्रेंट अफेयर्स का Revision हो सके. उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगी .
| HP CURRENT AFFAIRS QUIZ JAN |
1. भारत का पहला पूर्णत: एलपीजी युक्त राज्य कौन सा है?
2. हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना कब शुरू की गयी थी ?
3. हिमाचल प्रदेश का 6 वाँ नेशनल पार्क कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
4. स्मार्ट पुलिस इंडेक्स रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देश भर में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
............................................................................................................................................
5. विश्व की सबसे लंबी यातायात सुरंग (Tunnel) कौन है?
6.अटल टनल हिमालय की किस पर्वत श्रेणी में है?
7. हाल ही में चर्चा में रहा भारत का सबसे पुराना मधुमक्खी पालन अनुसंधान केंद्र कहाँ पर है ?
8. 26 जनवरी के मौके पर किसे चंबा रुमाल को नई बुलंदिओं पर पहुंचाने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है?
9.किस नदी को पुनर्जीवित करने के लिए आदिबद्री बाँध बनाने का कार्य आरम्भ किया है ?
10.आदिबद्री बाँध के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और किसके बीच MOU हुआ है ?
11. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा HP ELECTRIC VEHICLE ACT 2022 कितने वर्षों के लिए लागू किया है ?
12. HP ELECTRIC VEHICLE ACT 2022 के संबध में निम्नलिखित पर चर्चा करें:
13. धौलासिद्धजल विद्युत परियोजना किस नदी से सम्बधित है ?
14. हिमाचल प्रदेश में 20 वीं पशुधन गणना के अंतर्गत पशुओं की जनसँख्या कितनी है ?
15. हालदा उत्सव हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर मनाया जाता है?
16. आदिबद्री बाँध हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बनाया जाएगा ?
25. हाल में अटल टनल का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है . इसका कारण है :
..........................................................................................
26. हिमाचल प्रदेश में फूल मंडी कहाँ पर स्थापित की गयी है ?
27. हिमाचल प्रदेश में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
28. हिमाचल प्रदेश में पहला ग्रीन हाईवे कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
29. हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय विंटर कार्निवल - 2022 कहाँ पर हुआ ?
30. हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कितने नेशनल पार्क हैं ?