Himachal Pradesh January 2022 current affairs in hindi
भारत का पहला एलपीजी युक्त व धुआंरहित राज्य बना हिमाचल प्रदेश
📅 05 /01 /2022- हिमाचल प्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसमें हर घर में एलपीजी है ।
- यह कीर्तिमान निम्नलिखित 2 योजनाओं की वजह से हासिल हो पाया है :
1. केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना2. राज्य सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना
- केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत हिमाचल में 1.36 लाख तथा राज्य सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 3.25 लाख मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए ।
- हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना 26 मई 2018 को शुरू की गयी थी ।
| HP monthly Current Affairs 2022 |
हिमाचल प्रदेश का 6 वाँ नेशनल पार्क
📅 07 /01 /2022
- पालमपुर के समीप गोपालपुर चिड़ियाघर को जल्द ही नेशनल पार्क में बदल दिया जाएगा। इसके लिए राज्य वन्य प्राणी विभाग को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलनी बाकी है ।
- ऐसा होते ही गोपालपुर चिड़ियाघर प्रदेश का 6 वाँ नेशनल पार्क बन जाएगा ।
- गोपालपुर चिड़ियाघर 1992 में स्थापित किया गया था ।
चलिए जानते हैं प्रदेश के अभी तक के 5 नेशनल पार्कों के बारे में :
Great Himalayan National Park (905.4 km2)
Pin Valley National Park (675 km2)
Khirganga (705 km2)
Inderkila (94km2)
Simbalbara (27.88 km2)
हिमाचल प्रदेश का पहला ऑटो-एंसीलरी (Auto-Ancillary) पार्क
📅 07 /01 /2022
- सोलन जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हिमाचल प्रदेश का पहला ऑटो-एंसीलरी (Auto-Ancillary) पार्क स्थापित किया जा रहा है ।
- यहाँ पर Auto Components के निर्माण की इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी ।
- इस वजह से यहाँ पर काफी औद्योगिक इकाइयाँ निवेश करेंगी और बड़ी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा ।
हमीरपुर में स्थापित होगा प्रदेश का दूसरा वार मेमोरियल
📅 10 /01 /2022
- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रदेश के दूसरे वार मेमोरियल के निर्माण की नींव रखी गयी है ।
- अभी तक हिमाचल में मात्र एक वार मेमोरियल काँगड़ा जिले में बनाया गया है जहाँ पर लोग शहीदों की वीर गाथाएं पढ़ सकते हैं ।
- हमीरपुर जिले को वीर भूमि भी कहा जाता है, क्यूंकि यह जिला क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश का सबसे छोटा जिला है। और यहाँ से 1947 से लेकर आज तक 174 जवान शहीद हुए हैं। तथा इसी तरह काँगड़ा से अब तक 573 जवानों ने वतन के खातिर जान दी है ।
- हमीरपुर जिले के एक गांव दुधला में हर घर से एक फ़ौज में है ।
हिमाचल प्रदेश की बेटी को मिलेगा "प्रधानमंत्री बाल पुरष्कार" 2022।
📅 12 /01 /2022
- हिमाचल की बेटी श्रिया लोहिया को प्रधानमंत्री बाल पुरष्कार 2022 से सम्मानित किया जायेगा ।
- इस वर्ष देश भर के 29 बच्चों को 73वें गणतंत्र दिवस पर "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार" से सम्मानित किया जायेगा।
- यह ईनाम बहादुर और प्रतिभाशाली बच्चों को उनके उपलब्धियों के आधार पर दिया जाता है ।
- पुरस्कार के रूप में 100000 रुपये ,एक पदक,और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं|
भारत की पहली "ग्रीन टैक्स बैरिअर फ़ास्टैग' सेवा
📅 16 /01 /2022
- हिमाचल प्रदेश के "मनाली-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 3" से यह सेवा शुरू की गयी है।
- ग्रीन टैक्स :- वाहनों द्वारा धुँआ छोड़ने से ज्यादा प्रदुषण को रोकने हेतु "ग्रीन टैक्स "लगाया जाता है
हिमाचल प्रदेश में बनेगा "स्काई ग्लास वॉक ब्रिज"।
📅 20/01 /2022
- हिमाचल के जिला बिलासपुर में प्रदेश का पहला "स्काई ग्लास वॉक ब्रिज" निर्मित किया जायेगा।
- बिलासपुर में स्थित श्री नयनादेवी मंदिर को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है
- "स्काई ग्लास वॉक ब्रिज" की लम्बाई 70 फीट तथा चौड़ाई15 फीट होगी।
जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग [GI Tag]"।
📅 26/01 /2022
- हिमाचल के जिला चंबा की "चंबा थाल" को GI TAG दिया जायेगा।
- चंबा में स्थित 'सलूणी नगर की मक्का' को भी विशेष पहचान मिलेगी।
- "GI TAG":- किसी भी उत्पाद को GIटैग मिलने के बाद इसकी कोई नक़ल नहीं कर सकता है।
हिमाचल प्रदेश की नई परियोजना
📅 31/01 /2022
- हिमाचल तथा उत्तराखंड के मध्य बहती 'टौंस नदी'पर "किशाऊ बांध परियोजना"तैयार की जानी है।
- हिमाचल सरकार तथा हरियाणा सरकार की बीच "आदि बद्री बांध" बनाने के लिए MOU हुआ।
- आदि बद्री बांध का निर्माण हरियाणा के यमुना नगर के आदि बद्री क्षेत्र में किया जायेगा।