इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के नवंबर महीने के करेंट अफेयर्स को quiz के रूप में बनाया गया है ताकि आपका कर्रेंट अफेयर्स का Revision हो सके. उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगी .
| HP CURRENT AFFAIRS QUIZ NOVEMBER 2021 |
1. लिविंग माय कन्विक्शंस पुस्तक किसकी आत्मकथा का अंग्रेजी अनुवाद है ?
2. हिमाचल प्रदेश का पहला आदर्श बाल यातायात पार्क कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
3. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एचपी शिवा प्रोजेक्ट किसकी सहायता से शुरू किया गया है ?
4. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया एचपी शिवा प्रोजेक्ट सम्बधित है?
5. विद्युत उत्पादन में रिकॉर्ड को लेकर खबरों में रही रामपुर परियोजना कितने मेगावाट की है ?
6.हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
7. हिमाचल प्रदेश में तम्बाकू और इससे जुड़े उत्पादों का सेवन रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल कितने "नई दिशा केन्द्रों" की स्थापना की है?
8.हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय का 43वाँ स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
9. हिमाचल प्रदेश में आपदा से पहले भविष्यवाणी के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए NIT हमीरपुर द्वारा किसके साथ समझोता किया है ?
10.हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को कब लांच किया गया ?
11. हिमाचल प्रदेश में प्रथम चरण में स्मार्ट बिजली मीटर कहाँ पर लगाये जा रहे हैं?
12. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा "हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कालरशिप" योजना शुरु की गयी है , इसका लाभ किस कक्षा के बच्चों को मिलेगा ?
13. हिमाचल प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय किस स्थान पर बनाने की घोषणा की गयी है ?
14. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 18 नई गतिविधियां शामिल की गयी हैं , निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि इनमे शामिल नहीं है ?
15. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जाइका प्रोजेक्ट का दूसरा चरण लागू किया गया है, यह किस विभाग से सम्बधित है ?
16. हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना मूल रूप में कब प्रारम्भ की गयी थी ?
17. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुछ उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया, निम्नलिखित में से उनका चयन करें -
18. नीचे कुछ हिमाचली उत्पादों के नाम दिए गये हैं -
कुल्लू शाल , काँगड़ा चाय , चंबा रुमाल , किनौरी शाल, काँगड़ा पेंटिंग ,हिमाचली टोपी , हिमाचली कालाजीरा , हिमाचली चुली तेल, चंबा चप्पल, लाहुली जुराबें और लाहुली दस्ताने ।
इनमे से उस उत्पाद का चयन करें जिसे GI टैग नहीं मिला है ?
कुल्लू शाल , काँगड़ा चाय , चंबा रुमाल , किनौरी शाल, काँगड़ा पेंटिंग ,हिमाचली टोपी , हिमाचली कालाजीरा , हिमाचली चुली तेल, चंबा चप्पल, लाहुली जुराबें और लाहुली दस्ताने ।
इनमे से उस उत्पाद का चयन करें जिसे GI टैग नहीं मिला है ?
19. हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर उर्जा पूर्ति के लिए प्रत्येक घर में एक एक सौर पैनल स्थापित किया जा रहा है ?
20. 82 वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारीयों का सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया ?
21. हाल ही में खबरों में रहा हिमाचल का मलाणा गांव किस जिले में है ?
22.हिम
23.हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्वचलित मौसम प्रणाली उपकरण लगाये गये हैं ?
24. सांगला घाटी कहाँ पर है ?
25. हिमाचल प्रदेश की किस बार एसोसिएशन ने e-LIBRARY शुरू की है ?
26. हाल ही में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में कितनी नई गतिविधियाँ शामिल की गयी हैं ?
27. हिमाचल प्रदेश में पीर पंजाल मुख्य रूप से किस जिले के अंतर्गत आती है ?
28. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में गावों की संख्या सबसे कम है ?
29. भारत में कौन से राज्य ने दालचीनी की संगठित खेती में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
30. मनाली और लेह के बीच अटल टनल सुरंग हिमालय की किस श्रृंखला पर बनी है ?