Free Laptop HP(2021-22) । हिमाचल प्रदेश श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना। Himachal Laptop Merit List

नमस्कार, HimShala में आज हम हिमाचल प्रदेश सरकार की मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना के बारे में बात करेंगे । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष दसवीं और बारहवीं तथा कॉलेज के मेधावी विद्यार्थिओं को लैपटॉप प्रदान किये जाते हैं ।

मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने की योजना वीरभद्र सिंह की सरकार के समय से चली आ रही है। आरंभ में जब हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए लैपटॉप देने की योजना आरंभ की थी , उस समय इस योजना का नाम "राजीव गांधी फ्री लैपटॉप वितरण योजना" रखा गया था। इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं के कुल 10000 बच्चों को लैपटॉप प्रदान किए जाते थे । बच्चों का चुनाव उनके 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होता था । जयराम सरकार के आने के बाद भी इस योजना को चालू रखा गया, परंतु योजना का नाम राजीव गांधी फ्री लैपटॉप योजना से बदलकर "श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना" रखा गया। इसके अतिरिक्त कुछ और बदलाव भी किए गए जिनमें कॉलेज के मेधावी छात्रों के लिए भी लैपटॉप देने का आरंभ किया गया । वर्तमान में स्कूल और कॉलेज के कुल 9700 मेधावियों को प्रति वर्ष  लैपटॉप दिए जाते हैं।

  
Himachal Laptop Merit List 2021
श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना


श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना

2016-17 में राजीव गांधी फ्री लैपटॉप वितरण योजना का नाम बदलकर श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना रखा गया । इस योजना में 10 वीं के 4400 , 12 वीं के 4400 और कॉलेज के 900 मेधावी बच्चों को लैपटॉप दिए जाते हैं। आने वाले समय में सरकार इस योजना में और बदलाब करने जा रही है। हो सकता है, कि आने वाले समय में सरकार लैपटॉप के स्थान पर टेबलेट या स्मार्टफोन वितरित करे, तथा आने वाले समय में सरकार लाभार्थी बच्चों की संख्या बढाने पर भी विचार कर रही है ।

Free Laptop Scheme Details HP
योजना का वर्तमान नाम : श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना
योजना का प्रारंभिक नाम : राजीव गांधी फ्री लैपटॉप वितरण योजना
योजना लागू करने वाली संस्था : हिमाचल प्रदेश सरकार
लाभार्थी : 10 वीं, 12 वीं और कॉलेज के मेधावी बच्चे
प्रति वर्ष कुल लाभार्थी : 9700


हिमाचल में 2021 में किन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे ?

2017-18 तक के मेधावी छात्रों को समय-समय पर लैपटॉप दिए गए हैं, परंतु उसके बाद लैपटॉप देने की प्रक्रिया में निरंतर देरी होती रही, और कोविड-19 के पश्चात ऐसा लग रहा था कि सरकार द्वारा यह योजना समाप्त कर दी गई है। परंतु हाल ही में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, की यह योजना निरंतर जारी रहेगी और 2018-19 और 2019-20 के मेधावी बच्चों को इसी वर्ष लैपटॉप प्रदान किए जाने की बात कही है । इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तथा सरकार द्वारा लैपटॉप के लिए फाइनल कंपनी का चुनाव कर लिया गया है। हो सकता है अगले एक दो महीने के बीच यह लैपटॉप मेधावी छात्रों को प्रदान कर दिए जाएंगे ।

इसका मतलब यह है कि आने वाले 2-3 महीनों में 2018-2019 और 2019-2020 के कुल 19,400 बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे तथा इसके बाद के सत्र वालों को बाद में लैपटॉप दिए जाएंगे हो सकता है आने वाले समय में सरकार लैपटॉप न देकर स्मार्टफोन या टेबलेट प्रदान करे




श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना की योग्यता

हिमाचल प्रदेश सरकार की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना अर्थात फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ आवश्यक हैं :

  • लाभार्थी हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • 2021 में लैपटॉप प्राप्त करने के लिए सत्र 2018-2019 या 2019-2020 में 10 वीं/12 वीं या कॉलेज की ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए , तथा नाम मेरिट लिस्ट में होना चाहिए।



हिमाचल की फ्री लैपटॉप योजना में कितने % वालों को मिलेंगे लैपटॉप

हिमाचल की फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप कितने % वालों को मिलेंगे, इसका सही पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है । सरकार द्वारा यह निर्धारित किया है की 10 वीं के टॉप 4400 , 12 वीं के टॉप 4400 और कॉलेज के टॉप 900 मेधावी छात्रों की लैपटॉप मिलेंगे इस आधार पर आप अपने लिए अनुमान लगा सकते हैं, कि क्या आप टॉप 4400 या कॉलेज के टॉप 900 में हैं या नहीं।

पिछले वर्षों के आधार पर देखा जाए तो दसवीं में Minimum लिमिट 85 से 90 % तक हो सकती है , इतनी ही +2 आर्ट्स और कॉमर्स के लिए भी मान सकते है। तथा साइंस में भी 90 के आसपास ही रहती है। अत: अगर आपके अंकों का कुल प्रतिशत 85 % से उपर है तो आप फ्री लैपटॉप के लिए मेरिट लिस्ट में आ सकते हैं, तथा जिनके जिनका नाम Merit List में नहीं आता है वो भी निराश न हों क्यूंकि अगर आप मेहनत करेंगे, तो 10 वीं नही तो 12 वीं या कॉलेज में लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं।

आपके 10 वीं या 12 वीं में या फिर कॉलेज में कुल कितने प्रतिशत मार्क्स हैं इसके बारे में कमेंट्स में जरूर बताएं ।

 



हिमाचल की फ्री लैपटॉप योजना में कैसे करें अप्लाई ?

अगर आप इन्टरनेट या YOUTUBE पर इस बारे में सर्च किया है, की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना या राजीव गांधी फ्री लैपटॉप वितरण योजना में कैसे apply करते हैं, तो आप पायेंगे कि अधिकतर यह बताते हैं कि आपको HPBOSE या किसी अन्य वेबसाइट पर इसके लिए apply करना होगा। परन्तु ऐसा कुछ भी नही है। इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जहाँ पर आपको कहा जाए कि इस लिंक पर क्लिक करके आपको अप्लाई करना होगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना में apply करने के लिए ऐसा कोई भी पोर्टल नही बनाया है, जहाँ पर आपको apply करना होगा। बल्कि सच तो यह है कि योजना के अंतर्गत लैपटॉप प्राप्त करने के लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नही है। अगर आपका नाम फ्री लैपटॉप योजना की मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आपके स्कूल/कॉलेज को इसके लिए NOTIFY किया जाएगा तथा उनसे आपके डिटेल्स verify करने को कहा जाएगा। आपके कॉलेज/स्कूल द्वारा आपसे मार्कशीट या अन्य डाक्यूमेंट्स मांगे जा सकते है , तथा उसके कुछ ही दिनों में लैपटॉप आपके स्कूल / कॉलेज में पहुंच जाएंगे , तथा आपके स्कूल की तरफ से आपको लैपटॉप लेने के लिए बुला लिया जाएगा । इस तरफ आपको योजना के अंतर्गत फ्री लैपटॉप प्राप्त होंगे।

मेरी आप सभी से दोबारा विनम्र विनती है कि किसी भी तरह के apply लिंक पर क्लिक न करें। यह स्पैम होते हैं, इनका मकसद आपकी पर्सनल जानकारियाँ एकत्रित करना होता है ।

 



कॉलेज के मेधाविओं को लैपटॉप

जब यह योजना आरंभ की गयी थी, उस समय कॉलेज के मेधावी बच्चों को लैपटॉप नही दिए जाते थे। कॉलेज में लैपटॉप देने का आरंभ 2017-2018 से ही हुआ, अर्थात अभी तक सिर्फ एक ही बार कॉलेज के मेधावी बच्चों को लैपटॉप दिए गये हैं । इस बार अगले 2 सत्रों के कुल 1800 मेधाविओं को लैपटॉप दिए जाएंगे। कॉलेज के मेधावी छात्रों के मेरिट लिस्ट hpu द्वारा निकली जाती है तथा आपके लैपटॉप उस कॉलेज में भेज दिए जाते है, जहाँ पर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है । आपके कॉलेज द्वारा verify करने के बाद लैपटॉप आपको प्रदान कर दिए जाएंगे । इसके लिए आपको अन्य स्कालरशिप योजनाओं की तरह अलग से कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। कॉलेज में मात्र ग्रेजुएशन के बच्चों को ही लैपटॉप दिए जाते हैं, पोस्ट ग्रेजुएशन के बच्चों को नहीं  । तथा जहाँ तक अनुमान है मात्र B.A, B.COM और B.SC के मेधावियों को ही फ्री लैपटॉप दिए जाते हैं।




हिमाचल प्रदेश की मेधाविओं के लिए फ्री लैपटॉप योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


हिमाचल प्रदेश की मेधावी बच्चों के लिए फ्री लैपटॉप योजना का नाम क्या है ?
हिमाचल प्रदेश की मेधावी बच्चों के लिए लैपटॉप योजना को पहले राजीव गांधी फ्री लैपटॉप योजना कहा जाता था। परन्तु अब इसका नाम बदल कर श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना कर दिया गया है।

हिमाचल में सत्र 2018-2019 के मेधावी बच्चों को लैपटॉप कब मिलेंगे ?
हिमाचल में सत्र 2018-2019 और 2019 -20 के कुल 19,400 बच्चों को इसी वर्ष अर्थात 2021 में ही लैपटॉप मिलने की उम्मीद है।

हिमाचल की फ्री लैपटॉप योजना के लिए कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए ?
हिमाचल प्रदेश सरकार की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना में दसवीं और 12 वीं के 4,400 -4,400 बच्चों को लैपटॉप मिलते हैं , तथा कॉलेज के कुल 900 बच्चों को लैपटॉप मिलते हैं । अगर आप टॉप 4,400 या कॉलेज में टॉप 900 में शामिल हैं, तो आपको हिमाचल सरकार की मेधावी लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप मिलेंगे।

हिमाचल सरकार की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना में कॉलेज के कितने बच्चों को लैपटॉप मिलेंगे ?
हिमाचल प्रदेश सरकार की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना के अंतर्गत कॉलेज में ग्रेजुएशन के कुल 900 बच्चों को मेरिट के आधार पर लैपटॉप मिलते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हिमाचल सरकार की श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट्स डिजिटल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की उम्मीद है। यह जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध हुई होगी। हिमाचल प्रदेश के इसी तरह की योजनाओं को आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं । इसके अतिरिक्त हिमाचल का WEEKLY CURRENT अफेयर्स भी पब्लिश किया जाता है, जिसे आप फ्री में पढ़ सकते हैं।

धन्यवाद। 


इन्हें भी जानें :

vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post