(19-25 सितंबर ) Weekly Current Affairs Himachal Pradesh। Himachal Current Affairs in Hindi 2021

(19 September to 25 September)
हिमाचल प्रदेश के साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में ।
हिमाचल प्रदेश कर्रेंट अफेयर्स हर रविवार ।
Himachal Pradesh current affairs 2021 in hindi

Weekly Current Affairs Himachal Pradesh
himachal pradesh weekly current affairs 





एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-2021 में हिमाचल प्रदेश का तीसरा स्थान

  1. हिमाचल प्रदेश का एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-2021 की राष्ट्रीय रैंकिंग में 57.2 स्कोर के साथ तीसरा रैंक है।
  2. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-2021 में 64.1 स्कोर के साथ मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर और 59.3 स्कोर के साथ ओड़िशा दूसरे स्थान पर रहा।
  3. बच्चों को एनीमिया मुक्त करने के लिए आयरन और फ़ॉलिक एसिड की गोली दी जाती है ।एनीमिया के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाये गये हैं।
  4. भारत में एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। देश की लगभग 50 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं 54 प्रतिशत लड़कियाँ , पाँच वर्ष से कम उम्र के 59 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं।
  5. सूचकांक बनाने का लक्ष्य : एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक बनाने का लक्ष्य भारत में प्रति वर्ष 3% की दर से एनीमिया में कमी करना है।



हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश के रूप में मोहम्मद रफीक की नियुक्ति की गयी है ।





इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो - 2021

स्थान                 : शिमला
आयोजनकर्ता  : पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
उद्देश्य            : औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी



बाँध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड - 2021

  1. हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा को बाँध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड बाँध सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया गया है।
  2. बाँध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड एक्वा फाउंडेशन द्वारा दिया गया  है ।यह फाउंडेशन दुनिया भर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करती है।



"Who is Who" पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के दौरान विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक "Who is Who" का विमोचन किया गया तथा इसकी एक प्रति राष्ट्रपति को भेंट की गयी।



हिमचल प्रदेश के मंडी राज्य में आदर्श नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ





HIMACHAL PREDESH WEEKLY CURRENT AFFAIRS GK MCQ hindi

1. हिमाचल प्रदेश का पहला मड हाउस संग्राहलय कहाँ पर बनाया गया है ?





2. नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया है ?





3. हिमाचल के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकॉन किसे बनाया गया है ?





4. टोक्यो पैराओलंपिक में उंची कूद में रजत पदक लाने वाले निषाद हिमाचल के किस जिले से हैं ?





5. 804 मेगावाट की जन्गिथोपन योजना हिमाचल के किस जिले में प्रस्तावित की गयी है ?







vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post