नमस्कार , HimShala में आज हम हिमाचल प्रदेश की एक नई योजना के बारे में जानेंगे, जिसमें हिमाचल के 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को JEE और NEET की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जायेगी । इस योजना का नाम है : "स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना" । इस योजना के अंतर्गत किन किन विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा ? तथा इसके लिए क्या करना होगा ? इन सब के बारे में हम इस लेख में विस्तार से बात करेंगे ।
JEE और NEET जैसी राष्ट्र स्तरीय परीक्षाओं में विद्यार्थियों की विशेष रूचि रहती है । अधिकतर बच्चे इसके लिए कोचिंग संस्थानों में तैयारी करते हैं। पूरे देश की ही तरह हिमाचल में भी इस तरह की कोचिंग संस्थाओं का तेजी से प्रसार हो रहा है। इनकी फ़ीस काफी ज्यादा होती है, जिसके कारण आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों के बच्चे ही इन कोचिंग संस्थानों JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की कोचिंग ले पाते है। अक्सर ऐसा भी देखा जाता है, कि अपने बच्चों की कोचिंग के लिए परिवार लोन तक लेते हैं। इन सब को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वर्ण जयंती अनु शिक्षण योजना लागू की है । इस तरह की योजना के लिए घोषणा हिमाचल के बजट 2021-2022 में की गयी थी ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा हिमाचल के बच्चों के लिए स्वर्ण जयंती अनु शिक्षण योजना का आरंभ किया। तथा सरकार द्वारा इसके लिए 5 करोड़ का बजट रखा गया है । चलिए जानते हैं, स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना से संबधित कुछ महत्वपूर्ण बातें :
![]() |
| स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना |
योजना का नाम : स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना
योजना का आरंभ : 5 सितंबर
राज्य : हिमाचल प्रदेश
लाभार्थी : हिमाचल प्रदेश के 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी
अनुलाभ : JEE और NEET के लिए फ्री कोचिंग
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के लिए योग्यता
- स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना लाभ 9 वीं से 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा ।
- योजना का लाभ तभी मिलेगा, अगर विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ रहा/रही है। यह योजना निजी संस्थानों में पढने वाले विद्यार्थिओं के लिए नहीं है ।
- योजना का प्रथम चरण सभी योग्य विद्यार्थियों ( 9 वीं-11 वीं ) के लिए अनिवार्य है। तथा दूसरे चरण (12 वीं ) में कोचिंग उन्ही बच्चों को दी जायेगी, जो इसके लिए एग्जाम पास करेंगे ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के चरण
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना को दो चरणों में बांटा गया है । इसका मतलब यह है कि कोचिंग 2 चरणों में दी जायेगी ।
योजना का प्रथम चरण
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के प्रथम चरण में 9 वीं , 10 वीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को JEE और NEET जैसी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जायेगी। यह कोचिंग बिलकुल निशुल्क होगी तथा सभी के लिए अनिवार्य होगी । इसमें बहुत ही बेसिक चीज़ें बच्चों को सिखाई जायेंगी, जैसे NEET और JEE के पेपर का सिलेबस क्या होता है? किस तरह के प्रश्न होते हैं? किस तरह पढ़ना होता है ? इसके लिए किस तरह की किताबें पढ़नी होगी ? तथा बेसिक मैथ और साइंस की कोचिंग दी जायेगी ।
नोट : सभी के लिए अनिवार्य का अर्थ यह नहीं है, कि 11 वीं के आर्ट्स और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थिओं को भी इसमें भाग लेना होगा । 11 वीं में सिर्फ विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए ही यह कोचिंग अनिवार्य है ।
योजना का दूसरा चरण
योजना का दूसरा और महत्वपूर्ण चरण 12 वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए है। इसमें कुछ चुनिंदा बच्चों को ही कोचिंग के लिए शामिल किया जायेगा। इसके लिए सबसे पहले एक एग्जाम देना होगा और उसकी मेरिट के आधार पर कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चुनाव किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि वही विद्यार्थी कोचिंग लें , जिनकी मेडिकल या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि है, तथा वे आगे इस फील्ड में काम करना चाहते हैं ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के लिए कोचिंग
- स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में कोचिंग शिक्षा विभाग के "हर घर पाठशाला " पोर्टल के माध्यम से ही दी जायेगी ।
- यह कोचिंग ऑनलाइन होगी, जिससे विद्यार्थी घर बैठे फ्री में JEE व NEET की तैयारी कर पायेंगे ।
- कोचिंग सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को दी जायेगी ।
योजना के संबध में पूछे जाने वाले सवाल
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना का लाभ निजी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा ?
नहीं, स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना का लाभ सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को ही मिलेगा । सरकारी स्कूल के बच्चों को ही JEE व NEET की फ्री कोचिंग दी जायेगी। निजी स्कूल के बच्चों के लिए अभी ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया है ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में कैसे अप्लाई करें ?
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नही है। हिमाचल के सभी सरकारी स्कूल के बच्चों को 9 वीं कक्षा से JEE और NEET की फ्री कोचिंग दी जायेगी ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के लिए क्या हिमाचल का निवासी होना आवश्यक है ?
हिमाचल के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को JEE व NEET की फ्री कोचिंग दी जायेगी, चाहे वो किसी भी राज्य के निवासी हों ।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में कोचिंग ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन ?
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में कोचिंग ऑनलाइन होगी। यह कोचिंग "हर घर पाठशाला" पोर्टल के माद्यम से दी जायेगी ।
निष्कर्ष
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल है। इसका लाभ उन हजारों बच्चों को मिलेगा, जिनके लिये JEE और NEET जैसे एग्जाम मात्र स्वप्न बनकर रह जाते हैं। स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के माद्यम से हर छात्र जो JEE या NEET की तैयारी करना चाहता है, फ्री में कर पायेगा ।
ये थी स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी । उम्मीद है, आप इस योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे ।
धन्यवाद ।
