(12-18 सितंबर ) Weekly Current Affairs Himachal Pradesh। Himachal Current Affairs in Hindi 2021

(12 September to 18 September) 
हिमाचल प्रदेश के साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में ।
हिमाचल प्रदेश कर्रेंट अफेयर्स  हर रविवार ।
Himachal Pradesh current affairs 2021 in hindi 


himachal pradesh daily weekly current affairs in hindi
himachal pradesh current affairs

मंडयाली धाम बनाने की विधि का पेटेंट और जीआई टैगिंग

हिमाचल के मण्डी की प्रमुख मंडयाली धाम बनाने की विधि को पेटेंट और जीआई टैग देने की घोषणा की है मंडयाली धाम बनाने की विधि को क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान फॉर न्युट्रीशिनियल डिसऑर्डर मंडी द्वारा पहले ही वैज्ञानिक घोषित किया गया है मंडयाली धाम बनाने और पकाने दोनों की ही विधि वैज्ञानिक है इसमें हरे पत्तों की पतलों पर धाम को एक निश्चित क्रम में परोसा जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी मंडयाली धाम की तारीफ़ की गयी है 


लाहौल स्पीति के केलांग में हिमाचल प्रदेश का पहला मड हाउस संग्राहलय

हिमाचल प्रदेश में सांस्कृतिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केलांग में हिमाचाल का पहला मड हाउस संग्राहलय बनाया गया है इसके स्थान पर पहले मड हाउस था, जिसे संग्राहलय में बदला गया है इस संग्राहलय में उन सभी वस्तुओं को संजो कर रखा है , जिनका जनजातीय लोग रोजमर्रा की जिन्दगी में उपयोग में लाते थे । कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनके नाम तक भी युवा पीढ़ी भूल चुकी है


देश में COVID के लिए पहली डोज़ में हिमाचल का प्रथम स्थान

हिमाचल प्रदेश ने 18 से अधिक आयु के लोगों की कोरोना के विरुद्ध वैक्सीनेशन में 100 % ले लक्ष्य को हासिल किया है इस उपलब्धि को अभी तक मात्र देश में हिमाचल प्रदेश ने ही प्राप्त किया है हिमाचल में पहली डोज़ के लिए कुल 55 लाख 23 हज़ार लोगों का टीकाकरण किया गया । इसके अतिरिक्त हिमाचल सरकार द्वारा दूसरी डोज़ के लिए 30, नबंवर 2021 तक 100% का लक्ष्य रखा गया है


स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना 1.9 लाख विद्यार्थिओं को दी जायेगी कोचिंग

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा हिमाचल के बच्चों के लिए स्वर्ण जयंती अनु शिक्षण योजना का आरंभ किया। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल के 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को JEE और NEET की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जायेगी ।




नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में हिमाचल

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 2021 के लिए नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी किया 
नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में IIT मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया है IIT मंडी को इसमें 41 वें स्थान पर रखा गया है, तथा देश के टॉप100 विश्वविद्यालयों में शूलिनी विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है

बालिका जन्म उपहार योजना का आरंभ

हिमाचल प्रदेश की मंत्रिमंडल की बैठक में एक नई योजना बालिका जन्म उपहार योजना को आरंभ करने का निर्णय लिया है  इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में बालिका के जन्म पर 51,000 रूपये की एफडीआर की जायेगी  यह योजना परिवार में अधिकतम 2 बालिकाओं के जन्म पर देय होगी


बाल कल्याण योजना

बाल कल्याण योजना के अंतर्गत 50% या इस से अधिक की विकलांगता वाले बच्चों को 20,000 रूपये की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी

छात्रावास सुबिधा योजना का आरंभ

छात्रावास सुबिधा योजना में पंजीकृत भवन एवं सन्निर्माण कामगार के बच्चों को छात्रावास में रहने पर खर्च वहन के लिए अधिकतम 20,000 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी 

हिमाचल के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकॉन बनीं मुस्कान

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की मुस्कान को हिमाचल के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकॉन बनाया गया है । मुस्कान दृष्टी बाधित पीएचडी की छात्रा और गायिका भी हैं उन्हें लगातार दूसरी बार यूथ आइकॉन बनाया गया है 




RAAVI RIVER HIMACHAL PREDESH GK MCQ hindi

1. स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ कब से हो रहा है





ANSWER = 2 अक्टूबर
EXPLAIN :- स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आरंभ 2 अक्तूबर से हो रहा है . इसमें पिछले 50 वर्षों में हिमाचल की गौरवशाली यात्रा का प्रदर्शन किया जाएगा .

2. हिमाचल प्रदेश का प्रथम सूचना प्रौद्योगीकी "स्मार्ट वन" कहाँ पर है ?





ANSWER = नालागढ़
EXPLAIN :- हिमाचल प्रदेश का प्रथम सूचना प्रौद्योगीकी "स्मार्ट वन" नालागढ़ में बनाया गया है .

3. हिमाचल की पहाड़ी गाय , जिसे राष्ट्रीय सत्र पर "देशी नस्ल" घोषित किया गया है , का नाम है ?





ANSWER = गौरी
EXPLAIN :- पहाड़ी गाय "गौरी" को विशेष पहचान दिलाने के लिए और इसके गुणों की वजह से इसे राष्ट्रीय स्तर पर "देशी नस्ल" घोषित किया है ।

4. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार" के लिए हिमाचल से कितने शिक्षकों का चयन किया गया था ?





ANSWER = 17
EXPLAIN :- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार" के लिए हिमाचल से 17 शिक्षकों का चयन किया गया था .

5. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में महिला जिला पुस्तकालय है ?





ANSWER = सिरमौर
EXPLAIN :- नाहन में .

6. "नवाला " शिव पर्व किस क्षेत्र में मनाया जाता है ?





ANSWER = भरमौर
EXPLAIN :- "नवाला " शिव पर्व हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में मनाया जाता है .

vijay

Student, Part Time Blogger Telegram

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post