{26सितंबर -2अक्टूबर} Weekly Current Affairs Himachal Pradesh। HP Current Affairs in Hindi 2021

हिमाचल प्रदेश के साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में ।
हिमाचल प्रदेश कर्रेंट अफेयर्स हर रविवार ।
    Himachal Pradesh current affairs 2021 in hindi

     
    Weekly Current Affairs Himachal Pradesh
    Weekly Current Affairs Himachal Pradesh



    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 'Medical device park'

    • हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में Medical device park बनने जा रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिली है। इसे बनाने में कुल 275 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
    • सोलन के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनने से इस क्षेत्र का फार्मा उद्योग के रूप में विकास होने की संभावना है।

    जाने मेडिकल डिवाइस पार्क के बारे में :

    भारत में मेडिकल क्षेत्र में काफी बड़ी मात्रा में उपकरणों का अन्य देशों से आयात होता है । अत: मेडिकल डिवाइस पार्क "Make in India" कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत मेडिकल के क्षेत्र में काम आने वाले उपकरणों को बनाने वाली कंपनियों को ढाँचागत सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी ।
     



    बेटी है अनमोल योजना में परिवर्तन

    • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटी है अनमोल योजना में दी जाने वाली राशि को 12,000 से बढाकर अब 20,000 तक कर दिया है।
    • इस योजना को मूल रूप से सितंबर 2018 में लागू किया गया था।




    विश्व का सबसे ऊंचाई पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

    • हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के काजा में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विश्व का सबसे ऊंचाई पर चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है।
    • यह चार्जिंग स्टेशन गो ईगो नेटवर्किंग कंपनी द्वारा लगाया गया है।
    • इसका उद्देश्य यह है की पर्यटक इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ आ सकें जिस से पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।




    राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप ब्यास नदी में

    • राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप इस बार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन की व्यास नदी पर होगी।
    • यह चैम्पियनशिप 4-8 अक्टूबर तक होगी।
    • यह आयोजन वर्ल्ड रिवर राफ्टिंग फेडरेशन, इंडियन रिवर राफ्टिंग फेडरेशन और पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।



    हिमाचल सरकार द्वारा योजनाओं के नाम में परिवर्तन

    • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में 3 योजनाओं के नाम बदलने को मंजूरी दी :
    • हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना - मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना,
    • हिमाचल हेल्थकेयर योजना हिमकेयर - मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना हिमकेयर,
    • सहारा योजना - मुख्यमंत्री सहारा योजना।



    "इदम राष्ट्राय इदम न मम" पुस्तक का विमोचन

    • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा डा. इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक "इदम राष्ट्राय इदम न मम" का विमोचन किया गया।
    • यह पुस्तक पंडित दीं दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित है।




    शिमला जलापूर्ति एवं मलनिकासी सेवायें कार्यक्रम

    • हिमाचल प्रदेश सरकार को शिमला जलापूर्ति एवं मलनिकासी सेवायें कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक से 1,168 करोड़ की वितीय सहायता प्राप्त हुई है।
    • शिमला जलापूर्ति एवं मलनिकासी सेवायें कार्यक्रम का उद्देश नगर निगम शिमला में पेयजल की नियमित आपूर्ति और सीवरेज सुविधा को सुनिश्चित करना है।




    HIMACHAL PREDESH WEEKLY CURRENT AFFAIRS GK MCQ hindi

    1. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-2021 में हिमाचल प्रदेश का कौन सा स्थान है ?





    2.हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश कौन हैं ?





    3. इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो - 2021 का आयोजन कहाँ पर किया गया था ?





    4. बाँध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2021 हिमाचल के किस व्यक्ति को मिला है ?





    5. हिमचल प्रदेश में आदर्श नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद् कहाँ पर बनाया गया है ?





    vijay

    Student, Part Time Blogger Telegram

    *

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post