SC Scholarship - डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (HP) SC Students 2021-2022 : Details And Merit List


नमस्कार , हिमाचल प्रदेश की मेधावी छात्रवृति योजनाओं की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में आप जानेंगे हिमाचल प्रदेश की एक छात्रवृति योजना “ डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना SC STUDENTS के लिए 2021-2022” के बारे में विस्तार से ।


    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना क्या है ? डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना में 2021-2022 में कौन-कौन APPLY कर सकता है? योजना के अंतर्गत क्या क्या शामिल है ? योजना के लिए APPLY कैसे करें ? डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना 2021-2022 में APPLY कब किया जाएगा ? तथा डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना 2021-2022 के बारे में और भी बहुत कुछ ।


    ­“Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana HP For SC Students” 2021-2022 क्या है ?

    Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana
    Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana


    “ डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना SC STUDENTS के लिए 2021-2022” हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ रहे SC के मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप योजना है जिसके अंतर्गत दसवीं कक्षा के BOARD EXAM में आये टॉप 1250 SC के बच्चों को अगले 2 वर्षों तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की राशि इनाम/छात्रवृति के रूप में दी जाती है । इस योजना को लागू करने का मकसद यह है की मेधावी बच्चे आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई अधूरी न छोड़ दें ।


    योजना लागू करने वाली संस्था : हिमाचल प्रदेश सरकार

    छात्रवृति योजना का नाम : Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (SC STUDENTS)

    योजना वर्ष                       : 2021-2022

    राज्य                                : हिमाचल प्रदेश

    छात्रवृति पोर्टल                 : NSP ( NATIONAL SCOLARSHIP पोर्टल )

    लाभार्थी                            : टॉप 1250 स्टूडेंट्स ( SC )

     


    ELEGIBILITY FOR DR.AMBEDKAR MEDHAVI CHATTERVRITI YOJANA (SC) :

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने की योग्यताएं निम्नलिखित हैं ।
    • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल का निवासी होना आवश्यक है । योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लाभार्थी द्वारा दसवीं के बाद +1 और +2 में दाखिला लिया होगा ।
    • यदि विधार्थी दसवीं के बाद हिमाचल में या बाहर किसी RECOGNISED INSTITUTION से कोई PROFESSIONAL / TECHNICAL डिप्लोमा या कोर्स कर रहा हो, तब भी वह Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana के लिए APPLY कर सकता है ।

    REWARDS/BENIFITS:

    Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana For SC STUDENTS के अंतर्गत बोर्ड की परीक्षा में टॉप 1250 SC STUDENTS को 12000 रुपये की राशि अगले 2 वर्षों तक दी जायेगी , यदि वह उपरलिखित योग्यताओं को पूरा करता है ।


    How to apply :


    • Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana में apply करने के लिए सबसे पहले National Scholarship Portal पर जाना होगा ।
    • National Scholarship Portal में state टैब पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर click करें । यहाँ पर Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (sc students) के बारे में जानकारी होगी ।
    • इसके पश्चात National Scholarship Portal में NEW रजिस्ट्रेशन पर click करें तथा आवश्यक जानकारियाँ भर दें ।
    • इसके पश्चात आपको USER ID व PASSWORD दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप LOG-IN करने के लिए कर सकते हैं ।
    • LOG-IN कर लेने के बाद आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट से सम्बधित कुछ DETAILS देने होंगे ।
    • सारे DETAILS भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
    • SUBMIT पर click करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी MESSAGE आ जाएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
    • इसके पश्चात इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा तथा एक कॉपी अपने स्कूल में जमा करवानी होगी ।
    • आपके स्कूल की तरफ से यह फॉर्म SIGN करके “DEPUTY DIRECTOR OF DISTT” को भेजा जाएगा , तथा वहां से यह फॉर्म VERIFY करके “DIRECTOR OF HIGHER EDUCTION, DHARAMSHALA” को सबमिट कर दिया जाएगा ।
    • यदि आप हिमाचल से बाहर किसी RECOGNISED INSTITUTION से कोई PROFESSIONAL / TECHNICAL डिप्लोमा या कोर्स कर रहें हैं और अगर वह किसी वजह से आपका फॉर्म लेने से इनकार कर रहे हैं तो आप खुद भी यह फॉर्म अपने ज़िला के “DEPUTY DIRECTOR” के ऑफिस में जमा करवा सकते हैं ।
    • यदि आप SC में टॉप 1250 मेधावियों में आ जाते हैं तो आपको स्कॉलरशिप लग जायेगी ।


    SLECTION PROCESS :

     
    दसवीं में पास होने वाले SC के विधार्थी Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana योजना में अप्लाई कर सकते हैं । 1250 छात्रों को चुनाव उनके दसवीं के परिणामों के आधार पर किया जायेगा ।


    IMPORTANT DATES 2021-2022 :

      डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना SC STUDENTS के लिए 2021-2022 महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है ।

    योजना में अप्लाई की आरंभिक तिथि :          Started
    योजना में अप्लाई की अंतिम तिथि :              31-11-2021
    Defective verification की अंतिम तिथि :  15-12-2021
    institute verification की अंतिम तिथि :    15-12-2021

    DOCUMENTS :

    Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (sc students) में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।

    Ø फोटो :

    अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगा. जहाँ तक संभव हो यह फोटो 1 वर्ष से पुराना नही होना चाहिए ।.

    Ø आधार कार्ड :

    अम्बेडकर छात्रवृति योजना (sc) में apply करने के लिए आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड होगा । इसके अतिरिक्त अपने स्कूल में फॉर्म सबमिट करने पर भी आधार कार्ड की कॉपी साथ में देनी होगी ।


    Ø हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र :

    यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के लिए ही लागू की है, इसलिए हिमाचल के निवासी होने के प्रमाण पत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।

    Ø दसवीं की मार्कशीट :

    दसवीं की मार्कशीट की भी एक कॉपी फॉर्म के साथ लगनी होगी ।

    Ø बैंक पास बुक :

    STUDENT द्वारा फॉर्म में जो बैंक account नंबर भरा होगा उसकी एक कॉपी भी जमा करवानी होगी ।

    Ø जाति प्रमाणपत्र :

    Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (sc students) में apply करने के लिए SC के प्रमाणपत्र की भी एक कॉपी जमा करवानी होगी ।

    उपरोक्त दस्तावेजों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भी अपलोड किया जाएगा और ऑफलाइन फॉर्म के साथ भी ATTACH किया जायेगा ।


    DR.AMBEDKAR MEDHAVI CHATTERVRITI YOJANA (SC STUDENTS) का RENEWAL :


    जैसा की पहले ही बताया गया है कि Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (sc students) के अंतर्गत 2 वर्षो तक SCHOLARSHIP मिलती है । अर्थात जिन छात्रों को पहले साल में स्कॉलरशिप मिली होगी उन्हें अगले वर्ष भी स्कॉलरशिप मिलेगी,परन्तु इसके लिए दूसरे वर्ष में अम्बेडकर छात्रवृति योजना का दोबारा रिन्यूअल करवाना पड़ता है । इसके लिए National Scholarship Portal पर जाकर ही लॉग इन करना होगा । लॉग इन करने के लिए बहुत से option होंगे, इनमें से “RENEWAL 20XX” का आप्शन मिल जाएगा । मतलब जिस वर्ष में आपने पहली बार apply किया था उस वर्ष के RENEWAL लाग इन पर click कर दें । रिन्यूअल पर click करने के बाद सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा तथा दूसरे वर्ष में भी अपने स्कूल में जमा करवाना होगा । इस तरह दूसरे वर्ष में भी स्कॉलरशिप की राशि मिल जायेगी ।

    • RENEWAL के लिए आपको +1 में भी अच्छे नंबर लाने होंगे, अगर कोई लाभार्थी किसी वजह से +1 में FAIL हो जाता है तो स्कॉलरशिप बंद हो जायेगी ।


    CONTACT INFORMATION :

    • यदि आपने Dr.Ambedkar Medhavi Chattervriti Yojana (sc students) के लिए अप्लाई किया था और आपका नाम भी मेरिट लिस्ट में है, फिर भी आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है तो आप “Department of Higher Education, Himachal Pradesh” को इस सम्बन्ध में पत्र लिख सकते हैं ।
    • इसके अतिरिक्त अगर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना का फॉर्म भरने में आपको कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप NSP पोर्टल पर दिये हेल्पलाइन नंबर “ 0120 – 6619540” पर कॉल कर सकते हैं या HELPDESK@NSP.GOV.IN पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

    FAQ

    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) की मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें ?

    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) की मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश ई-पास की वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट मैं डाउनलोड टैब पर क्लिक करें । यहाँ पर आप डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) 2020-2021 की मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) में अप्लाई करने की फीस कितनी है?

    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) में निःशुल्क ( कोई फीस नहीं) अप्लाई कर सकते हैं ।


    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) में अप्लाई करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?
    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) में अप्लाई करने के लिए NSP पोर्टल पर जाना होगा ।

    डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना (SC) में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ?

    10000 रूपये 2 वर्षों तक ।


    अंतिम शब्द :


    ये थी डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना SC STUDENTS (2021-2022) की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ । उम्मीद है की आप इस छात्रवृति योजना के बारे में विस्तार से जान पाए होंगे । यदि आप अपने किसी परिचित को जानते हैं जिसने दसवीं की परीक्षा हाल ही में पास की हो तो उसे भी इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें । हिमाचल प्रदेश से संबधित इसी तरह की और भी योजनाओं के बारे में आप इस वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद ।

    इन्हें भी जानें :










    vijay

    Student, Part Time Blogger Telegram

    *

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post